हादसे में पत्नी मरी, पति घायल
मधुकॉन बेसकैंप के पास हुई घटना,घायल पति पीएमसीएच रेफर दिघवारा से मार्केटिंग कर घर लौटने के क्रम में हुई दुर्घटना दिघवारा : दिघवारा-अमनौर मार्ग पर फोर लेन स्थित मधुकॉन बेस कैंप के चौमुखी के समीप बुधवार को बोलेरो एवं बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार एक 55 वर्षीया महिला की घटना स्थल पर ही […]
मधुकॉन बेसकैंप के पास हुई घटना,घायल पति पीएमसीएच रेफर
दिघवारा से मार्केटिंग कर घर लौटने के क्रम में हुई दुर्घटना
दिघवारा : दिघवारा-अमनौर मार्ग पर फोर लेन स्थित मधुकॉन बेस कैंप के चौमुखी के समीप बुधवार को बोलेरो एवं बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार एक 55 वर्षीया महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक व मृतका का पति गंभीर रूप घायल हो गया,जिसका इलाज पीएचसी दिघवारा में करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. घायल व्यक्ति डेरनी थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी देवेंद्र सिंह बतलाये जाते हैं,
जो रिटायर सैनिक हैं. जबकि मृत महिला उनकी पत्नी पानकुमारी देवी बतायी जाती हैं. मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र सिंह अपनी पत्नी पानकुमारी देवी के साथ बाइक से दिघवारा बाजार करने आये थे और बाजार करने के बाद घर लौटने के क्रम में जब वे मधुकॉन बेस कैंप के समीप पहुंचे, तो पटना की ओर से तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही बाइक सवार महिला की मौत हो गयी,जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद बोलेरो चालक घटनास्थल पर ही गाड़ी छोड़ फरार हो गया.घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया एवं बाइक व बोलेरो को जब्त कर लिया है.