10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत से दाे लुटेरे पकड़े गये

सफलता. पुलिस ने लूट की चार बाइकें कीं बरामद गड़खा : प्रखंड में बढ़ती लूटपाट, हत्या और छिनतई के मामले में पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. साथ ही कई कांडों का उद्भेदन भी हुआ है. बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस ने कुछ अपराधियों का मोबाइल सर्विलांस पर रखा था. साथ ही कुछ […]

सफलता. पुलिस ने लूट की चार बाइकें कीं बरामद

गड़खा : प्रखंड में बढ़ती लूटपाट, हत्या और छिनतई के मामले में पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. साथ ही कई कांडों का उद्भेदन भी हुआ है. बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस ने कुछ अपराधियों का मोबाइल सर्विलांस पर रखा था. साथ ही कुछ गुप्तचर भी लगाये थे. पुलिस को सूचना मिली की श्रीपालबसंत गांव के बधार में एक खेत में कुछ लुटेरे छुपे हुए हैं. जब पुलिस और ग्रामीण उन्हें पकड़ने के लिए पहुंचे, तो दो लुटेरे पुलिस को देख फरार हो गये.
जबकि दो लुटेरों को पुलिस ने दबोच लिया और दो बाइकें भी बरामद की गयीं, जो चोरी की हैं. पकड़े गये लुटेरे डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी गांव निवासी बबलू कुमार और अवतार नगर थाना क्षेत्र के मनोहर बसंत गांव निवासी हरेंद्र पासवान हैं. वहीं भागने वाले दोनों लुटेरे मनोहर बसंत के संजय कुमार और रिविलगंज थाना क्षेत्र के औली गांव निवासी हैं, जो गड़खा सहित आसपास के क्षेत्रों में बाइक लूटकांड काे अंजाम देने की बात कबूली है. पिछले दिनों डेरनी और भेल्दी से एक-एक बाइक लूटने की भी बात कबूल की है. दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि सभी लुटेरे बाइक लूट कर नारायणपुर गांव निवासी शंभु राय से एक-दो हजार में बेचते थे और उसी के लिए काम करते हैं, जिसमें 10-12 लड़के शामिल हैं.
कुछ लोग लूट और कुछ चोरी को अंजाम देते हैं. वहीं शंभु राय के घर से भी दो बाइकें बरामद की गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें