जहर देकर विवाहिता की हत्या

छपरा(सारण) : जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला मुहल्ले में एक नवविवाहिता को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. जहर से अचेत महिला को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और जब महिला की मौत हो गयी, तो शव छोड़ कर फरार हो गये. घटना गुरुवार की सुबह की है. मृत महिला सेंगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 3:46 AM

छपरा(सारण) : जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला मुहल्ले में एक नवविवाहिता को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया. जहर से अचेत महिला को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और जब महिला की मौत हो गयी, तो शव छोड़ कर फरार हो गये. घटना गुरुवार की सुबह की है.

मृत महिला सेंगर टोला मुहल्ले के बबन चौधरी की पत्नी 32 वर्षीया सुनीता देवी बतायी जाती है. इस संबंध में मृत महिला की मां कांति देवी ने अपनी बेटी के पति, देवर, सास, ननद समेत अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोप है कि दहेज में मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी और समय पर मोटर साइकिल नहीं मिली, तो उसके ससुराल वालों ने जहर देकर नवविवाहिता की हत्या कर दी. जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के रामपुर प्रतापपुर निवासी कांति देवी ने बताया कि आठ साल पहले उसने अपनी पुत्री की शादी सेंगर टोला मुहल्ले के बबन चौधरी से की थी. उसी समय से दहेज में मोटर साइकिल की मांग की जा रही थी.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. सभी नामजद आरोपित घटना के बाद से फरार हो गये हैं. पुलिस के अनुसार मृतका के तीन बच्चे भी हैं जिसमें दो पुत्र और एक पुत्री शामिल हैं. रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इसकी जांच की जा रही है.

शव को अस्पताल में छोड़ कर भागे परिजन
मृतका की मां ने दर्ज करायी प्राथमिकी
आठ साल पहले हुई थी महिला की शादी

Next Article

Exit mobile version