पांच पर अवैध खाद्य सामग्री बेचने का आरोप

छपरा : रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक शाहनवाज हुसैन ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सात महिला के अलावा स्टेशन परिसर में अनधिकृत रूप से घूमते हुए आठ लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है और पांच अवैध वेंडरों को खाद्य सामग्री बेचने के आरोप गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 6:01 AM

छपरा : रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक शाहनवाज हुसैन ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में सात महिला के अलावा स्टेशन परिसर में अनधिकृत रूप से घूमते हुए आठ लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है और पांच अवैध वेंडरों को खाद्य सामग्री बेचने के आरोप गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी के लिए भेजा जा रहा है.

क्या कहते हैं अधिकारी
गुटखा व तंबाकू बेचने वालों के खिलाफ व्यापक रूप से जांच अभियान शुरू किया गया है और पहले दिन सात महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
शहनवाज हुसैन, प्रभारी निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल, छपरा जंकशन, पूर्वोत्तर रेलवे

Next Article

Exit mobile version