मां-पिता पर पुत्री ने दर्ज कराया मामला
छपरा(कोर्ट) : एक विवाहिता पुत्री द्वारा अपने मां और पिता पर घर में घुस मारपीट करने व कीमती सामान को तोड़-फोड़ करते हुए नकदी तथा वस्त्र आभूषण आदि उठा कर ले जाने से संबंधित एक मामला सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज कराने वाली विवाहिता दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी चौहान पट्टी […]
छपरा(कोर्ट) : एक विवाहिता पुत्री द्वारा अपने मां और पिता पर घर में घुस मारपीट करने व कीमती सामान को तोड़-फोड़ करते हुए नकदी तथा वस्त्र आभूषण आदि उठा कर ले जाने से संबंधित एक मामला सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज कराने वाली विवाहिता दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी चौहान पट्टी निवासी कुंदन कुमार सिंह की पत्नी सोनम देवी है, जिसने अपने पिता राईपुर निवासी राजू साह व मां कांति देवी समेत अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनायी है.
आरोप है कि उसने अपनी मरजी से कुंदन के साथ 27 जून को मंदिर में शादी की, जिससे नाराज हो उसके माता-पिता अन्य लोगों के साथ दो जुलाई को उसके पति के घर पर आये और उसे जबरन अपने साथ ले जाने लगे, वह कह रहे थे चलो दूसरी शादी करायेंगे, जिसका विरोध करने पर दोनों ने उसे बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और पीटने लगे. बचाने आये पति की भी पिटायी की तथा साथ आये लोगो के साथ मिल कर घर में रखे रंगीन टीवी के साथ ही अन्य कीमती सामान को नष्ट कर दिया . दोनों कमरे से नकदी व कीमती वस्त्र आभूषण आदि उठा लिये और उनकी बात नहीं मानने पर पति की हत्या करा देने की धमकी देते हुए चले गये. सीजेएम ने इस मामले को कार्रवाई हेतु न्यायिक पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह के कोर्ट में भेजा है.