स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सिविल सर्जन को सौंपी जांच रिपोर्ट

संचालकों पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी में जुटा विभाग हिंसक झड़प में महिला समेत 10 लोग घायल छपरा(सारण) : जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई हिंसक झड़प तथा मारपीट की घटनाओं में एक महिला समेत एक दर्जन लोग गुरुवार को घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मढ़ौरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 6:13 AM

संचालकों पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी में जुटा विभाग

हिंसक झड़प में महिला समेत 10 लोग घायल
छपरा(सारण) : जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुई हिंसक झड़प तथा मारपीट की घटनाओं में एक महिला समेत एक दर्जन लोग गुरुवार को घायल हो गये. सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.
मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सिसवा रसूलपुर गांव में एक महिला समेत तीन लोगों को धारदार हथियार से गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है. घायलों में दूधनाथ सिंह के पुत्र जटाशंकर सिंह, राहुल सिंह तथा पत्नी पानपती कुंवर शामिल हैं. घायलों को परिजनों ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां गंभीर रूप से घायल राहुल सिंह को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. घटना का कारण भूमि विवाद तथा पुरानी रंजिश है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह गांव में दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये, जिसमें शिवराम महतो,
पत्नी नंदनी देवी, भगवान महतो शामिल हैं. बनियापुर में मारपीट के दौरान सुनील राम की पत्नी उर्मिला देवी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. खैरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में मां-बेटे को धारदार हथियार से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसमें जनक प्रसाद की पत्नी किशोरी देवी, पुत्र संदीप प्रसाद आदि शामिल हैं. सभी घायलों का उपचार सदर अस्पताल में कराया जा रहा है और घायलों के बयान पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version