शादी रचाने के बाद थाना पहुंचा प्रेमी युगल

दिघवारा : थाना क्षेत्र के त्रिलोकचक पंचायत के कनकपुर गांव से फरार प्रेमी युगल ने शादी रचाने के बाद शनिवार को दिघवारा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. बताया जाता है कि कनकपुर गांव में जब प्रेमी युगल के प्यार परवान चढ़ा, तो घर से फरार होकर छपरा कोर्ट में शादी रचाने के बाद दोनों जालंधर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 3:18 AM

दिघवारा : थाना क्षेत्र के त्रिलोकचक पंचायत के कनकपुर गांव से फरार प्रेमी युगल ने शादी रचाने के बाद शनिवार को दिघवारा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. बताया जाता है कि कनकपुर गांव में जब प्रेमी युगल के प्यार परवान चढ़ा, तो घर से फरार होकर छपरा कोर्ट में शादी रचाने के बाद दोनों जालंधर चले गये और वहां के शिवमंदिर में भी विधिवत शादी रचा ली. इधर युवती के परिजनों ने थाने में युवती के गायब होने की शिकायत की,

तो पुलिस की दबिश पर शनिवार को प्रेमी युगल ने थाने में आत्मसमर्पण करते हुए रजामंदी से शादी कर लेने की बात बतायी. इस संबंध में कनकपुर की अंजू सिंह ने बताया कि पड़ोसी बहादुर महतो के पुत्र जितेश कुमार से उसे प्यार था . दोनों के परिजनों ने शादी की रजामंदी प्रदान की तथा दोनों हंसी खुशी नये जीवन की शुरुआत करने की सोच के साथ चले गये. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने प्रेमी युगल के परिजनों को थाने बुलाया.

Next Article

Exit mobile version