हजार से अधिक मामलों का निष्पादन

छपरा(कोर्ट) : शनिवार को व्यवहार न्यायालय के न्याय सदन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. आयोजन का शुभारंभ प्रभारी जिला जज एडीजे प्रथम अशोक कुमार गुप्ता प्राधिकार की सचिव सरोज कुमारी और सारण एसपी अनसुइया रण सिंह साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उस अवसर पर न्यायालय के सभी न्यायिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 3:20 AM

छपरा(कोर्ट) : शनिवार को व्यवहार न्यायालय के न्याय सदन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. आयोजन का शुभारंभ प्रभारी जिला जज एडीजे प्रथम अशोक कुमार गुप्ता प्राधिकार की सचिव सरोज कुमारी और सारण एसपी अनसुइया रण सिंह साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उस अवसर पर न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी उपस्थित थे. उद्घाटन समारोह के उपरांत वादों के निष्पादन का कार्य प्रारंभ हुआ.

लोक अदालत में कुल 12347 मामले आये, जिसमें 790 मामलों का निष्पादन हुआ, जिसमें चार करोड़ 65 लाख 65 हजार 140 रुपये का समझौता हुआ और वसूली के रूप में एक करोड़ 99 लाख 93 हजार 599 रुपये की वसूली हुई. वहीं रेलवे मजिस्ट्रेट अरविंद और पेशकार प्रदीप कुमार सिंह द्वारा छपरा जंकशन पर रेलवे से संबंधित 22 मामलों का निष्पादन किया गया,

जिसमें 10 हजार 900 रुपये की वसूली हुई. वहीं भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के अंतर्गत आनेवाले विभिन्न शाखाओं से जुड़े 874 ऋणियों के मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें तीन करोड़ 72 लाख 50 हजार 400 रुपये का समझौता किया गया.

ऋणधारियों को बैंक की ओर से 50 प्रतिशत छूट का फायदा दिया गया. जिसमें एक करोड़ 52 लाख 48 हजार तीन सौ की वसूली की गयी. भाग लेने वाले ऋणियों को बैंक की ओर से जानकारी दी गयी. क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद विक्रम ने बताया कि न्यायिक पदाधिकारियों ने मामलों को सुलझाया. लोक अदालत में बैंक की ओर से कुमार वात्सल्य, अरविंद कुमार, संगिता सिन्हा, शक्ति सिन्हा, वासुदेव प्रसाद, वीरेंद्र पंडित आदि ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version