रिविलगंज नपं का बजट प्रस्ताव पारित

छपरा(सारण) : रिविलगंज नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों की आम बैठक मुख्य पार्षद अमिता यादव उर्फ बंटी की अध्यक्षता में स्थानीय सामुदायिक भवन में शनिवार को हुई, जिसमें वर्ष 2016 -2017 का बजट प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. हालांकि वार्ड पार्षद संजय प्रसाद ने बजट प्रस्ताव का विरोध किया. बैठक में मुख्य रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2017 6:15 AM

छपरा(सारण) : रिविलगंज नगर पंचायत के वार्ड पार्षदों की आम बैठक मुख्य पार्षद अमिता यादव उर्फ बंटी की अध्यक्षता में स्थानीय सामुदायिक भवन में शनिवार को हुई, जिसमें वर्ष 2016 -2017 का बजट प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. हालांकि वार्ड पार्षद संजय प्रसाद ने बजट प्रस्ताव का विरोध किया.

बैठक में मुख्य रूप से बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के कार्यान्वयन को स्वीकृति दी गयी. वार्ड पार्षदों ने हर घर नल-जल, शौचालय, गली-गली पक्कीकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क,पानी, बिजली सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सफाई आदि ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी . वार्ड पार्षदों की पहली आम बैठक में विधायक डॉ सीएन गुप्ता, उप मुख्य पार्षद सोनी देवी, कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, वार्ड पार्षद रीता देवी ,रेणु देवी ,नजमा खातुन ,रेणु देवी, कलावती देवी, नीतू देवी, मोहन प्रसाद गुप्ता, प्रमोद संजय प्रसाद आदि उपस्थित थे.

बैठक की शुरुआत सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान के साथ किया. आंगनबाड़ी सीडीपीओ के बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया.

Next Article

Exit mobile version