पहली सोमवारी आज, मंदिरों में उमड़ेंगे भक्त

आस्था. गांव से लेकर शहर तक सज गये शिवालय, शहर की दुकानों में बढ़ी रौनक दिघवारा : सावन मास की आज से शुरुआत हो रही है. पहली सोमवारी आज है. भोलेनाथ की आस्था व आराधना वाले इस माह में प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर आमी में संपूर्ण माह शिवभक्तों का जमावड़ा दिखेगा. हर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 6:08 AM

आस्था. गांव से लेकर शहर तक सज गये शिवालय, शहर की दुकानों में बढ़ी रौनक

दिघवारा : सावन मास की आज से शुरुआत हो रही है. पहली सोमवारी आज है. भोलेनाथ की आस्था व आराधना वाले इस माह में प्रखंड के शक्तिपीठ स्थल अंबिका भवानी मंदिर आमी में संपूर्ण माह शिवभक्तों का जमावड़ा दिखेगा. हर तरह बोलबम व बमबम भोले की गूंज सुनाई पड़ेगी. आमी मंदिर में मंदिर के गर्भगृह के उत्तर भगवान भोलेनाथ की मूर्ति स्थित है और उसी के सामने स्थित शिवलिंग पर शिवभक्त महीने भर जलाभिषेक करते हैं.

आम भक्तों के अलावा जलभरी यात्रा में कई प्रखंडों से पहुंचे शिवभक्त मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भोलेनाथ पर जलाभिषेक करना नहीं भूलते हैं. सावन की हर सोमवारी को इस मंदिर में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ती है. सावन को लेकर मां अंबिका न्यास समिति द्वारा मंदिर की सफाई करवायी गयी है, ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो. रविवार पेयजल व लाइट की व्यवस्था को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा था. वहीं मंदिर के सामने स्थित दुकानों में रौनक दिख रही थी और हर दुकानदार सावन मास की आगमन में होने वाली बिक्रियों की तैयारी में जुटे नजर आये.

अंबिका घाट पर बैरिकेडिंग नहीं, खतरे की आशंका : सारण प्रमंडल समेत पूर्वी उत्तरप्रदेश के लोग सावन व भादो माह में देवघर जाने के क्रम में मां अंबिका के दरबार में हाजिरी लगाना नहीं भूलते हैं. इसके अलावे स्थानीय लोग भी देवघर जाने से पूर्व आमी मंदिर में पूजा अर्चना कर बाबा के दरबार के लिए रवाना होते हैं. ऐसे श्रद्धालु अंबिका घाट पर स्नान कर मां के दरबार में अपनी हाजिरी लगाते हैं. मगर इस बार प्रशासन द्वारा आमी के अंबिका भवानी घाट पर पानी में किसी तरह की कोई बेरिकेडिंग नहीं की गयी है, जिससे कभी भी अप्रिय घटना के घटित होने की आशंका बढ़ गयी है. घाट पर भी जगह-जगह कचरों का अंबार लगा है.

Next Article

Exit mobile version