Chapra News : इंटर परीक्षा के आठवें दिन 102 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, नहीं हुआ कोई निष्कासन

Chapra News : टरमीडिएट परीक्षा के आठवें दिन संगीत और गृह विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षार्थियों की संख्या आम दिनों की अपेक्षा काफी कम थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 11:00 PM

छपरा. इंटरमीडिएट परीक्षा के आठवें दिन संगीत और गृह विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षार्थियों की संख्या आम दिनों की अपेक्षा काफी कम थी. परीक्षा का आयोजन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक किया गया. सातवें दिन भी एक भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ, जबकि अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 102 थी. परीक्षा केंद्रों पर केंद्र अधीक्षक, मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी भी रिलैक्स मूड में दिखे. आठवें दिन की परीक्षा संगीत और गृह विज्ञान से संबंधित थी इसलिये परीक्षार्थियों को कोई विशेष टेंशन नहीं था. परीक्षार्थियों ने उत्तर पुस्तिका पर ही गीत लिखा और संगीत की व्याख्या की तो उत्तर पुस्तिका पर ही विभिन्न व्यंजन भी बनाये. परीक्षा देकर निकली छात्रा आरती कुमारी ने बताया कि संगीत में जितने भी प्रश्न आये थे उसके आसानी से उत्तर दे दी हु. परीक्षार्थी अदिति कुमारी ने बताया कि उसने गृह विज्ञान की परीक्षा में कई व्यंजन उत्तर पुस्तिका पर ही बना डालें. चुके जो प्रश्न पूछे गये थे उसमें व्यंजन बनाने के विधि और सामग्री से संबंधित उत्तर लिखने को कहा गया था. ऐसे में एक महिला के नाते कई चीजों की जानकारी थी और पढ़ायी के दौरान भी उसकी तैयारी थी इसलिये कोई परेशानी नहीं हुई. शहर के विभिन्न केंद्रों से परीक्षा देकर निकली छात्राओं ने बताया कि यह परीक्षा सबसे बेस्ट गया है. मूल विषय में शामिल होने का फायदा मिलेगा. परीक्षार्थियों ने परीक्षा को संतुलित और पाठ्यक्रम आधारित बताया. परीक्षार्थियों का कहना था कि वस्तुनिष्ठ प्रश्न अपेक्षाकृत आसान थे, जबकि कुछ प्रश्न चुनौतीपूर्ण थे. पेरशार्थियों ने बताया कि सभी पाठ आधारित प्रश्न आसान थे जबकि कुछ अंशों के विश्लेषण में थोड़ी कठिनाई महसूस की हुयी.

पहली पाली में 30, तो दूसरी पाली में 72 थे अनुपस्थित

आठवें दिन की परीक्षा की परीक्षा में खास बातें रही की पहली पाली में काम परीक्षार्थी थे और दूसरी पाली में अधिक परीक्षार्थी थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी परीक्षा शेड्यूल के अनुसार आठवें दिन 11 फरवरी के परीक्षा के प्रथम पाली में 30 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. द्वितीय पाली में 102 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और दोनों सीटिंग में एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं किए गये. बताया गया कि प्रथम पाली में 1618 परीक्षार्थी उपस्थित होने थे उनमें से 1588 उपस्थित हुए थे. 30 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में 8068 परीक्षार्थी उपस्थित होने थे उनमें से 7996 उपस्थित हुए . 72 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस तरह दोनों पालियों को मिलाकर कल 102 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. दोनों पालियों को मिलाकर 9686 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था लेकिन 9584 उपस्थित हुये.

कल और आगे की परीक्षा का विषय

13 फरवरी साइकोलाजी/एकाउंटेंसी/ वोकेशनल15 फरवरी भाषा /कंप्यूटर साइंस/मल्टी मीडिया

क्या बोले जिला शिक्षा पदाधिकारी

इंटर परीक्षा के मुख्य विषय समाप्त हो चुके हैं अब मैट्रिक की परीक्षा की भी तैयारी चल रही है. इंटर परीक्षा के आठवें दिन एक भी निष्कासन नहीं हुआ है कुल 102 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. अब 13 फरवरी को परीक्षा होगी.

विद्यानंदठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version