बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत

छपरा : गड़खा थाने की श्रीपाल बसंत पंचायत के भगवानी छपरा गांव में बच्चों के खेल के दौरान हुए झगड़े को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. लाठी-डंडे से हुई इस मारपीट में 50 वर्षीय नीरेखन साह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. नीरेखन टोकरी बनाने का काम करता था. मंगलवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 6:22 PM

छपरा : गड़खा थाने की श्रीपाल बसंत पंचायत के भगवानी छपरा गांव में बच्चों के खेल के दौरान हुए झगड़े को लेकर दो पक्षों में जम कर मारपीट हो गयी. लाठी-डंडे से हुई इस मारपीट में 50 वर्षीय नीरेखन साह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. नीरेखन टोकरी बनाने का काम करता था.

मंगलवार की सुबह नीरेखन साह और दिनेश महतो के बच्चे खेल रहे थे. उसी दौरान दोनों बच्चों के बीच झगड़ा हो गया. इसमें नीरेखन साह की पोती रोती हुई घर गयी. इस पर नीरेखन के परिजन दिनेश महतो के परिजन से पूछताछ करने लगे. इसी दौरान दिनेश के परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे. इसमें नीरेखन महतो को गहरी चोटें आयीं. वह वहीं गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी. वहीं, कुछ लोगों को हल्की चोटें आयी हैं. नीरेखन की पतोहु मुन्नी देवी के फर्दबयान फर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुन्नी ने कौशल्या देवी, मंजू देवी, ममता देवी, दिनेश महतो और श्रवण महतो को नामजद अभियुक्त बनाते हुए आरोप लगाया है कि मेरे ससुर नीरेखन महतो को सभी नामजद अभियुक्तों ने लाठी-डंडे से मारपीट करते हुए शरीर पर चढ़ गये और नाभी को दबा दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष संतोष कुमार रजक एसआइ शशि सिंह, एएसआइ सुनील सिंह ने नामजद अभियुक्त कौशल्या देवी, मंजु देवी और ममता देवी को गिरफ्तार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version