15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज बहाव से ध्वस्त हुई सड़क

परसा : तेज बारिश ने एक तरफ जहां जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं, सड़कों की स्थिति बदहाल होने लगी है. तेज बारिश के कारण नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड 19 मस्तीचक स्थित गायत्री मंदिर और सरकारी विद्यालय तक जाने वाली मुख्य सड़क पानी के तेज बहाव की वजह से ध्वस्त हो गयी. […]

परसा : तेज बारिश ने एक तरफ जहां जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं, सड़कों की स्थिति बदहाल होने लगी है. तेज बारिश के कारण नगर पंचायत परसा बाजार के वार्ड 19 मस्तीचक स्थित गायत्री मंदिर और सरकारी विद्यालय तक जाने वाली मुख्य सड़क पानी के तेज बहाव की वजह से ध्वस्त हो गयी. सड़क के ध्वस्त होने से यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया है.

तेज बारिश से हुए पानी के दबाव के कारण गायत्री मंदिर मस्तीचक और उत्क्रमित मध्य विद्यालय मस्तीचक जाने वाली सड़क ध्वस्त हो गयी और धीरे-धीरे सड़क पर लगी ईंट और मिट्टी पोखरे में बह गयी. इससे सड़क के बीच में लगभग आठ फुट की दूरी बन गयी है. यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया है, जिससे सावन माह में पूजा-अर्चना के लिए दूर-दराज से आने वाले भक्तों और श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं, विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों और कार्यरत शिक्षकों को आवागमन बाधित होने से पढ़ाई बाधित होने लगी है.

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, मंदिर के समीप स्थित पोखरे से होकर मंदिर तक जाने वाली सड़क में पोखरे के बांध पर चूहे द्वारा बनाये गये बिल के माध्यम से खेत में ज्यादा पानी जमा होने से थोड़ा-थोड़ा बहाव हो रहा था. जैसे-जैसे तेज बारिश होती गयी और पानी का रिसाव के माध्यम से बहाव तेज हो गया. बारिश कम होने पर जब ग्रामीण मंदिर की तरफ गये, तो देखा कि सड़क पूर्ण रूप से ध्वस्त होकर पोखरे में बह गयी है.

नगर पंचायत के वार्ड 19 के वार्ड पार्षद रंजू शुक्ला और संजय शुक्ला ने मंदिर और विद्यालय को जोड़ने वाली सड़क की ध्वस्त होने की सूचना स्थानीय नप अध्यक्ष उर्मिला देवी को दी है. ग्रामीणों व छात्र-शिक्षकों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया गया और यथाशीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें