करंट लगने से छपरा के कांवरिया की कटोरिया में मौत
कटोरिया : बस की छत पर सफर करना एक कांवरिया की जिंदगी का आखिरी सफर साबित हुआ. सूईया थाने के जिलेबिया मोड़ के पास बस की छत पर ही पूजा करने के दौरान करंट लगने से एक कांवरिया की मौत हो गयी. हालांकि, आनन-फानन में कांवरिया को रेफरल अस्पताल कटोरिया ले जाया गया, जहां जांच […]
कटोरिया : बस की छत पर सफर करना एक कांवरिया की जिंदगी का आखिरी सफर साबित हुआ. सूईया थाने के जिलेबिया मोड़ के पास बस की छत पर ही पूजा करने के दौरान करंट लगने से एक कांवरिया की मौत हो गयी. हालांकि, आनन-फानन में कांवरिया को रेफरल अस्पताल कटोरिया ले जाया गया, जहां जांच के दौरान चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृत कांवरिया की पहचान छपरा जिले के तरैया के रहनेवाले लालबाबू ठाकुर के रूप में की गयी है.