सीसीटीवी कैमरे से कार्यालय में बिचौलियों पर रहेगी नजर
छपरा (सदर) : जिला परिवहन कार्यालय में बिचौलियों की कारगुजारी पर रोक लगाने की व्यवस्था विभाग ने कर दी है. सारण के जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने जिला परिवहन कार्यालय एवं उसके परिसर में विभिन्न छह स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं. जिससे बिचौलियों की मनमानी व मिली भगत का शिकार आम लोगों को […]
छपरा (सदर) : जिला परिवहन कार्यालय में बिचौलियों की कारगुजारी पर रोक लगाने की व्यवस्था विभाग ने कर दी है. सारण के जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने जिला परिवहन कार्यालय एवं उसके परिसर में विभिन्न छह स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं. जिससे बिचौलियों की मनमानी व मिली भगत का शिकार आम लोगों को नहीं होना पड़े. वहीं सभी कर्मचारियों को भी आम जनों के सुविधा के मद्देनजर कागजों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.
जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था एवं वाहनों की सघन तलाशी के लिए सुरक्षाबलों की मांग संबंधित पदाधिकारियों से की गयी है.
शीघ्र ही नियम के विरुद्ध वाहन परिचालन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की जायेगी. मोटरयान निरीक्षक विनोद कुमार तथा अन्य के माध्यम से हर हाल में मोटर वाहन अधिनियम का अनुपालन कराने का प्रयास किया जायेगा. मालूम हो कि जिला परिवहन कार्यालय में आये दिन कुछ कर्मचारियों तथा बिचौलियों की कथित मिलीभगत तथा पदाधिकारियों की कथित उदासीनता के कारण परिवहन से संबंधित कागजात को निर्गत कराने में आम जनों को परेशानी होती थी तथा उनका आर्थिक दोहन भी होता था. नये डीटीओ के इस आदेश के बाद बिचौलियों की कारगुजारियों पर लगाम लगने की उम्मीद जगी है.