पंजाब से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही 76 सौ बोतल शराब जब्त

कुचायकोट : पंजाब से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की है. पुलिस ने ट्रक समेत करीब 76 सौ बोतल अंगरेजी शराब जब्त की है. गिरफ्तार ट्रक चालक समेत दो लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. कुचायकोट के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि शराब से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 2:23 AM

कुचायकोट : पंजाब से मुजफ्फरपुर भेजी जा रही शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की है. पुलिस ने ट्रक समेत करीब 76 सौ बोतल अंगरेजी शराब जब्त की है. गिरफ्तार ट्रक चालक समेत दो लोगों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. कुचायकोट के थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि शराब से भरा ट्रक पंजाब से मुजफ्फरपुर जा रहा था. सूचना मिलने पर ढोढ़वलिया के पास एनएच 28 पर वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान पुलिस ने पंजाब के ट्रक को

पंजाब से मुजफ्फरपुर भेजी…
जब्त कर लिया. ट्रक से 390 कार्टन शराब बरामद की गयी है. गिरफ्तार ट्रक चालक पंजाब के कुबेया थाना क्षेत्र के केशबोरेयान गांव का निवासी निशांत सिंह तथा दूसरा इसी थाना क्षेत्र के परवाहावाली गांव के निवासी सगनप्रीत बताये गये हैं. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शराब माफियाओं की तलाश में कार्रवाई शुरू कर दी है. शराब मुजफ्फरपुर में किसके यहां भेजी जा रही थी, बिहार बॉर्डर से कैसे शराब की खेप पार हो गयी, इन बिंदुओं पर भी पुलिस की टीम जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version