होटलों से 11 बाल श्रमिक छुड़ाये गये
छपरा (सदर) : जिला बाल संरक्षण इकाई तथा महिला थाना पुलिस ने मुस्कान अभियान के तहत सोमवार की संध्या शहर के विभिन्न होटलों में छापेमारी कर नौ बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. इनमें मिलन होटल से दो, बीकानेर नमकीन भंडार से तीन, राज दरबार से दो, होटल आहार से एक, होटल राधे-राधे से एक बाल […]
छपरा (सदर) : जिला बाल संरक्षण इकाई तथा महिला थाना पुलिस ने मुस्कान अभियान के तहत सोमवार की संध्या शहर के विभिन्न होटलों में छापेमारी कर नौ बाल श्रमिकों को मुक्त कराया. इनमें मिलन होटल से दो, बीकानेर नमकीन भंडार से तीन, राज दरबार से दो, होटल आहार से एक, होटल राधे-राधे से एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया. जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक भास्कर प्रियदर्शी के अनुसार इन सभी मुक्त कराएं गये बाल श्रमिक को शहर स्थित बालक गृह में तत्काल रखने की व्यवस्था की गयी है. वहीं श्रम अधीक्षक को पत्र लिख कर इन सभी संस्थानों के संचालकों के विरुद्ध विभागीय नियमानुसार कार्रवाई करने तथा इन बच्चों के पुर्नवास की व्यवस्था का आग्रह किया गया. छापेमारी दल में महिला थानाध्यक्ष इंद्रा रानी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुधीर कुमार शामिल थे.
मालूम हो कि तीन दिन पूर्व भी टीम ने छापेमारी कर विभिन्न होटलों से पांच बाल श्रमिकों को मुक्त कराया था. लगातार चले रहे अभियान से बाल श्रमिकों से काम लेने वाले विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के संचालकों में हड़कंप है.