पिकअप वैन से 58 पैकेट चावल बरामद

तरैया : थाना क्षेत्र के फरीदनपुर मठिया बाजार पर सरकारी चावल लदे एक पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त किया. कालाबाजारी की नीयत से जा रहे सरकारी चावल लदे पिकअप वैन को रोक कर ग्रामीणों ने तरैया थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस चावल लदे गाड़ी को थाने लायी. इस संबंध में तरैया के प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 9:56 AM
तरैया : थाना क्षेत्र के फरीदनपुर मठिया बाजार पर सरकारी चावल लदे एक पिकअप वैन को पुलिस ने जब्त किया. कालाबाजारी की नीयत से जा रहे सरकारी चावल लदे पिकअप वैन को रोक कर ग्रामीणों ने तरैया थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस चावल लदे गाड़ी को थाने लायी. इस संबंध में तरैया के प्रभारी सीओ सह एमओ हेमंत कुमार झा ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिसमें कहा गया है कि मठिया बाजार पर खड़ी पिकअप वैन पर लदे बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइज कारपोरेशन लिमिटेड का मशीन से सिलाई किया हुआ 58 पैकेट चावल जब्त किया गया. गाड़ी के चालक व संग्रामपुर निवासी मंतोष कुमार साह ने पूछने पर बताया कि माधोपुर पंचायत के अरदेवा निवासी पीडीएस दुकानदार रामचंद्र तिवारी के यहां से भाड़ा पर ले जा रहा है. प्रभारी एमओ द्वारा पीडीएस दुकानदार रामचंद्र तिवारी की दुकान जांच करने गये, तो दुकान बंद मिला. उनके लड़के ने बोला कि पटना गये हैं, जिस कारण भंडारण का सत्यापन नहीं हो सका है.
जिससे स्पष्ट हो रहा है कि चालक रामचंद्र तिवारी के यहां से कालाबाजारी करने की नीयत से चावल ले जा रहा था. दुकानदार व चालक पर सीओ ने सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं तरैया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष प्रत्युश प्रकाश उर्फ राहुल सिंह के जिम्मेनामे पर 58 पैकेट चावल सुपुर्द किया गया. पिकअप वैन को जब्त करते हुए पुलिस ने चालक को जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version