हेलमेट के बाद अब इयर फोन की बारी

छपरा (सारण) : अब तक बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी. अब बाइक चलाते समय इयर फोन लगाने वालों की भी बारी आ गयी है और पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने इस आशय का दिशा निर्देश जारी कर दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 12:58 AM

छपरा (सारण) : अब तक बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी. अब बाइक चलाते समय इयर फोन लगाने वालों की भी बारी आ गयी है और पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण ने इस आशय का दिशा निर्देश जारी कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक अनसुइया रणसिंह साहू ने भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. आजकल शहर से लेकर गांव देहात तक बाइक चालक इयर फोन लगा कर बाइक चला रहे हैं, जिसके कारण न केवल सड़क दुर्घटना में वृद्धि हुई है, मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन भी हो रहा है.

अलग से जुर्माना भरना पड़ेगा
ईयर फोन लगा कर बाइक चलाते हुए पकड़े जाने पर इसके लिए अलग से जुर्माना भरना होगा. बिना हेलमेट तथा बिना वांछित कागजात के बाइक चलाने वालों से जुर्माना तो वसूला ही जायेगा, लेकिन ईयर फोन लगा बाइक चलाते हुए पकड़े जाने पर अलग से जुर्माना भरना होगा. पुलिस उनकी बाइक को जब्त भी कर सकती है.
क्या है उद्देश्य : सड़क दुर्घटना पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन ने यह कदम उठाया है और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत दी गयी है. ईयर फोन लगा बाइक चलाये जाने के कारण दुर्घटनाएं काफी बढ़ गयी है. खासकर युवा बाइक चलाते समय ईयर फोन लगा कर चल रहे हैं और दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं. वाहन जांच सभी थाने की पुलिस के अलावा यातायात पुलिस और टाइगर मोबाइल पुलिस भी करेंगी.
इन पर भी कसेगी नकेल
ट्रिपल लोडिंग बाइक
बिना प्रदूषण जांच के चल रही दोपहिया वाहन
बाइक चलाते समय मोबाइल बात करने वालों
प्रेशर हार्न का प्रयोग करने वालों
तेज गति से वाहन चलाने वालों
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों
बिना नंबर प्लेट के बाइक चलाने वालों
नंबर प्लेट पर नंबर की जगह नाम, पदनाम, विभाग लिखने
स्टाइलिश राइटिंग में नंबर लिखे वाहन चलाने वालों
सड़क किनारे बाइक खड़ा करने वालों
क्या कहते हैं अधिकारी
बाइक चलाते समय ईयर फोन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ व्यापक रूप से जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करने का दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है.
जयप्रकाश नारायण, जिला परिवहन पदाधिकारी, सारण
सभी वाहन चेकिंग पदाधिकारियों को इस आशय का निर्देश दिया गया है और ईयर फोन लगा बाइक चलाते हुए पकड़े जानें पर अलग से जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया है.
नीलमणि रंजन, यातायात प्रभारी, छपरा

Next Article

Exit mobile version