किशोरी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज

पानापुर : एक चचेरा भाई अपनी 16 वर्षीया बहन को लेकर फरार हो गया. लोकलाज के डर से गायब लड़की के परिजन पहले तो अपने स्तर से इस मामले को सुलझाने का प्रयास किये, लेकिन बाद में थकहार कर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी. इस संबंध में लड़की की मां और मढ़ौरा थाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 12:59 AM

पानापुर : एक चचेरा भाई अपनी 16 वर्षीया बहन को लेकर फरार हो गया. लोकलाज के डर से गायब लड़की के परिजन पहले तो अपने स्तर से इस मामले को सुलझाने का प्रयास किये, लेकिन बाद में थकहार कर इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी. इस संबंध में लड़की की मां और मढ़ौरा थाने के महम्मदपुर गांव निवासी युवती की माता ने स्थानीय थाने में अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है और इस मामले में चचेरे भाई सूरज शर्मा को नामजद किया है.

दर्ज प्राथमिकी में युवती की माता ने कहा है कि मैं अपनी पुत्री के साथ अपने मायके सतजोड़ा आयी थी. आज से एक माह पहले 23 जून को नामजद अभियुक्त मेरी पुत्री को सतजोड़ा से ही गायब कर दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजीत दास ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version