साइकिल से भारत भ्रमण कर लौटीं सविता
पानापुर : साइकिल से 173 दिनों में भारत भ्रमण कर इतिहास रचनेवाली पानापुर गांव निवासी सविता महतो का अपने गांव पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों ने भव्य स्वागत किया. पानापुर थाना परिसर में आयोजित इस स्वागत समारोह में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार दास ने सविता को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष दास […]
पानापुर : साइकिल से 173 दिनों में भारत भ्रमण कर इतिहास रचनेवाली पानापुर गांव निवासी सविता महतो का अपने गांव पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों ने भव्य स्वागत किया. पानापुर थाना परिसर में आयोजित इस स्वागत समारोह में थानाध्यक्ष सुजीत कुमार दास ने सविता को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर थानाध्यक्ष दास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. खासकर यहां की लड़कियों में समाज के साथ कंधे से कंधा मिला कर कुछ कर गुजरने की ललक देखी जाती है. उन्होंने सविता को लड़कियों के लिए रॉल मॉडल बताते हुए प्रेरणा लेने की बात कही.
विदित हो कि साइकिलिस्ट सविता कुमारी इसके पहले भी अपनी प्रतिभा से सारण का नाम रोशन कर चुकी हैं. उन्होंने इसी वर्ष 27 जनवरी को पटना के कारगिल मैदान से देश भ्रमण का अभियान शुरू किया था. देश के विभिन्न राज्यों से होते हुए सविता ने साढ़े बारह हजार किमी की दूरी तय कर नारी सशक्तिकरण का सर्वोच्च उदाहरण प्रस्तुत किया. उनके इस अभियान को सफल बनाने में एनसीसी का विशेष सहयोग रहा.
इस मौके पर कांता राम, हरेंद्र प्रसाद,परमेश्वर महतो, शिवकुमार राम ,शत्रुघ्न राय दीनानाथ प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. सविता के पिता कोलकाता में रहकर बिजनेस करते हैं. सविता भी अपने परिवार के साथ कोलकाता में ही रहकर पढ़ाई करती हैं.