12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 घंटे बाद चार किमी दूर मिला सोनू का शव

दुखद . सोमवार को केवटलिया घाट पर सरयू नदी में डूब गये थे दो कांवरिये दरौली : थाना क्षेत्र के केवटलिया घाट पर सोमवार को सरयू नदी में डूबे दो कांवरियों में सोनू सिंह का भी शव 29 घंटे बाद मंगलवार को घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर दरौली शिवाला व गिनारी घाट के मध्य […]

दुखद . सोमवार को केवटलिया घाट पर सरयू नदी में डूब गये थे दो कांवरिये

दरौली : थाना क्षेत्र के केवटलिया घाट पर सोमवार को सरयू नदी में डूबे दो कांवरियों में सोनू सिंह का भी शव 29 घंटे बाद मंगलवार को घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर दरौली शिवाला व गिनारी घाट के मध्य सरयू से बरामद कर लिया गया. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, शव को सबसे पहले मंगलवार की सुबह केवटलिया से सटे गांव अमरपुर में नदी किनारे बागीचे में खेल रहे बच्चों ने देखा, तो शोर मचाना शुरू किया. शोर सुन ग्रामीणों ने गांव के चौकीदार राम कठिन को सूचना दी. चौकीदार ने थानाध्यक्ष को सूचना दी.
जब तक पुलिस व अन्य अधिकारी पहुंचते, शव बहता हुआ नदी के बीच में चला गया. सरयू नदी में लगातार बढ़ रहे पानी के कारण धार इतनी तेज थी कि देखते-देखते शव तीन किलोमीटर आगे निकल गया. दरौली मुखिया लालबहादुर और थानाध्यक्ष तत्परता दिखाते हुए बड़ी स्टीमर नाव को बुला कर दरौली घाट से सरयू नदी में शव ढूंढ़ने लगे. काफी खोजबीन के बाद शिवाला घाट के सामने बीच नदी में शव दिखाई दिया. नाव पर काम कर रहे कर्मी धर्मेंद्र ने नदी में छलांग लगा कर शव को रस्सी से बांध दिया. उसके बाद उसे नाव पर लाद कर शिवाला घाट लाया गया. शव देखने सैकड़ों की संख्या में लोग खड़े थे. शव निकालने के बाद थानाध्यक्ष ने उसका प्रतिवेदन तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें