150 लीटर शराब बरामद टेंपोचालक गिरफ्तार

नगरा : प्रखंड क्षेत्र में शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस की टीम भी सक्रिय है.लगातार पकड़ी जा रही शराब की बड़ी खेप से पुलिस के सामने तस्करों द्वारा अपनायी जा रही नयी-नयी तरकीबों का खुलासा होने लगा है.बताते चलें कि सोमवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 4:44 AM

नगरा : प्रखंड क्षेत्र में शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस की टीम भी सक्रिय है.लगातार पकड़ी जा रही शराब की बड़ी खेप से पुलिस के सामने तस्करों द्वारा अपनायी जा रही नयी-नयी तरकीबों का खुलासा होने लगा है.बताते चलें कि सोमवार की रात्रि नगरा ओपी थाना क्षेत्र के रऊजा मसीहन टोले से बीती रात करीब 8.30 बजे नगरा पुलिस ने 150 लीटर महुआ शराब लदे टेंपो सहित ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.

टेंपोचालक जनता बाजार थाना क्षेत्र के ताजपुर बसही गांव का अनिल कुमार है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छपरा साढ़ा से संतोष नाम का एक व्यक्ति ने टेंपो पर शराब लोड कर टेंपो चालक से रउजा मसीहन टोला पहुंचने की बात कही और वहां पहुंच कर फोन करने को कहा. चालक का कहना है कि वह अपने स्थान तक पहुंच गया था, तब तक पुलिस को इसकी सूचना मिल गयी. नगरा ओपी थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार टेंपोचालक को जेल भेज दिया गया है. जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version