ट्रेन से विदेशी शराब के साथ युवती गिरफ्तार

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने जांच अभियान चला कर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से 35 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवती को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. जांच अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवती उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 5:10 AM

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने जांच अभियान चला कर जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से 35 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवती को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. जांच अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवती उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के भड़सार गांव के रामनारायण जायसवाल की पुत्री संध्या जायसवाल है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि वह गोरखपुर से जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन से विदेशी शराब लेकर दरभंगा पहुंचाने जा रही थी. युवती ने पुलिस को बताया कि दरभंगा में मनोज नामक व्यक्ति को शराब सौंप देती है. मनोज का पता उसे नहीं मालूम है. वह केवल शराब पहुंचाने का कार्य करती है. युवती के खिलाफ राजकीय रेलवे थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

और मुख्य धंधेबाज को पकड़ने के लिए राजकीय रेलवे पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.

Next Article

Exit mobile version