22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने भाई-बहन को कुचला, भाई की मौत

हादसा. निजामचक के पास की है घटना हादसे में बहन हुई घायल आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर दिघवारा थाना क्षेत्र के निजामचक के समीप बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक पर सवार भाई-बहन को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक चला रहे […]

हादसा. निजामचक के पास की है घटना

हादसे में बहन हुई घायल आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर दिघवारा थाना क्षेत्र के निजामचक के समीप बुधवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक ने एक बाइक पर सवार भाई-बहन को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक चला रहे भाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि बाइक सवार उसकी बहन घायल हो गयी, जिसका इलाज पीएचसी दिघवारा में किया गया. मृतक की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के मखदुमपुर निवासी रवींद्र सिंह के 25 वर्षीय पुत्र मुनमुन सिंह के रूप में हुई है, जबकि मृतक की घायल बहन की पहचान जूली सिंह के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक मुनमुन अपनी बहन जूली को रक्षाबंधन से पूर्व अपने घर मखदुमपुर लाने के लिए विदाई करवाने उसके ससुराल खलपुरा गया था और अपनी बहन की विदाई करवाकर उसे ग्लैमर बाइक से लेकर अपने घर लौट रहा था, तभी मध्य विद्यालय निजामचक के सामने हाजीपुर की तरफ जा रही एक ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को अपनी चपेट में ले लिया.
इस घटना में ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में आने से मुनमुन की कुचलने से मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसकी बहन जूली घायल हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सुबह के लगभग 10 बजे छपरा-पटना सड़क मार्ग को निजामचक के पास जाम कर दिया . इस दौरान सड़क मार्ग पर वाहनों का परिचालन को पूर्णतः अवरुद्ध हो गया. सूचना मिलने पर दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार, एसआइ अशोक सिंह व एएसआइ मनोज कुमार शर्मा समेत अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, मगर आक्रोशित लोग नहीं माने और घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने व पीड़ित परिवारों को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाने की मांग पर अड़े रहे.
बाद में सोनपुर एसडीओ सुधीर कुमार व एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा, दिघवारा बीडीओ राजमिती पासवान व सीओ जावेद आलम घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाते हुए मृतक के परिजन को तत्काल 20 हजार रुपया उपलब्ध कराया. वहीं बिहार शताब्दी योजना के तहत मृतक के परिवार को अतिशीघ्र सहायता राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर आक्रोशित लोग माने और दिन के दो बजे लगभग चार घंटे बाद सड़क जाम हट सका. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए छपरा भेज दिया है. परिजन के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
पुलिस ने घटना में संलिप्त ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि ड्राइवर फरार हो गया. उधर घटनास्थल पर पहुंचे मृतक की मां गिरिजा देवी, बड़ा भाई मुन्ना सिंह समेत अन्य परिजन रोते हुए अपनी किस्मत को कोस रहे थे. मृतक दो भाईयों में छोटा था, जिस कारण भी दुलारा होने के कारण उसकी मौत पर परिजनों के ऊपर विपत्तियों का पहाड़ टूटा पड़ा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें