आगजनी कर जाम की सड़क

विरोध . राजद ने सीएम का पुतला फूंक जताया आक्रोश छपरा : सूबे में जदयू का भाजपा के साथ गठबंधन करने के बाद सत्ता परिवर्तन से नाराज राजद कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिले के कई स्थानों पर सड़क जाम कर यातायात को अवरूद्ध कर दिया. जिसकी वजह से यात्री जहां परेशान हुए, वहीं कई स्थानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 1:46 AM

विरोध . राजद ने सीएम का पुतला फूंक जताया आक्रोश

छपरा : सूबे में जदयू का भाजपा के साथ गठबंधन करने के बाद सत्ता परिवर्तन से नाराज राजद कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिले के कई स्थानों पर सड़क जाम कर यातायात को अवरूद्ध कर दिया. जिसकी वजह से यात्री जहां परेशान हुए, वहीं कई स्थानों पर पूरी तरह से सुनसान नजारा रहा. परसा और मकेर में राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर मुख्यमंत्री के खिलाफ जम कर प्रदर्शन और नारेबाजी की.
परसा संवाददाता के अनुसार खलीफा चौक, दारोगा राय चौक, परसा चौक तथा मकेर में जिला प्रमुख संघ अध्यक्ष सह मकेर प्रमुख अभिषेक कुमार तथा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सिपाही लाल महतो के नेतृत्व में महावीर चौक तथा रेवा घाट गंडक नदी पुल पर सड़क जाम कर टायर जला कर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी किया गया.
सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद यादव तथा मकेर थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद पुलिस बल के साथ प्रदर्शन स्थल पर मौजूद रहे. मकेर के पूर्व अध्यक्ष दरोगा राय, पूर्व विधायक प्रत्याशी बीरेंद्र राय, जितेंद्र राय, रघु राय आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. दरियापुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के परसा-शीतलपुर सड़क मार्ग के परिछन चौक के पास राजद कार्यकर्ताओं ने नीतीश विरोधी नारेबाजी करते हुए रोड जाम कर आगजनी की. गड़खा संवाददाता के अनुसार शहीद चौक पर राजद कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की. पुतला दहन का नेतृत्व महेश्वर चौधरी ने किया.
पुतला दहन में प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, रमेश ठाकुर, नरेश राय, राजेश्वर राय आदि शामिल थे.
डोरीगंज संवाददाता के अनुसार सदर प्रखंड के मुस्सेपुर चौक के समीप राजद कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भी छपरा-पटना मुख्यमार्ग जाम कर राजग गठबंधन सरकार के विरूद्ध आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान सुबह 8 बजे से सड़क को जाम कर दिया. वाहनो का आवागमन पूरी बाधित हो गया.

Next Article

Exit mobile version