छपरा(कोर्ट) : सदर अस्पताल के मेडिकल बोर्ड द्वारा बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेजे गये विचाराधीन बंदी गुड्डू की मौत के उपरांत काराधीक्षक ने उसके कस्टडी वारंट को न्यायालय में वापस कर दिया है . शनिवार को काराधीक्षक ने उक्त वारंट को एडीजे षष्टम सह विशेष न्यायाधीश उत्पाद अंजनी कुमार सिंह के न्यायालय में वापस किया है .
ज्ञात हो कि बंदी गुड्डू कुमार यादव जिसका 25 जुलाई को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक शंभूनाथ सिंह के नेतृत्व में चिकित्सक सोनू कुमार और डॉ हर्षवर्धन के मेडिकल बोर्ड द्वारा मेडिकल जांच किया गया था . बोर्ड ने बंदी कि गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच रेफर किये जाने की अनुशंसा किया था .
चिकित्सकों की अनुशंसा पर गुड्डू को उसी दिन कस्टडी वारंट के साथ मार्गरक्षी दल द्वारा पटना रेफर कर दिया गया, जहां अगले दिन 26 जुलाई को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी थी . बताते चले कि गुड्डू की शारीरिक स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने मेडिकल बोर्ड द्वारा दिये गये जांच रिपोर्ट पर अंगूठे का निशान लगाया है , जबकि कोर्ट में दाखिल सारे कागजातों पर उसका हस्ताक्षर मौजूद है.