छपरा (सदर) : नवगठित छपरा नगर निगम के विभिन्न वार्डों में प्रेक्षक तथा निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम अरूण कुमार ने गुरुवार को विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले विभिन्न वार्डों के 14 उम्मीदवारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. दोनों पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रत्याशियों के पोस्टर, बैनर, स्टिकर आदि दीवारों पर मनमाने ढंग से दीवारों पर पोस्टर लगाने के मामले में कार्रवाई का आदेश दिया है.
जिन उम्मीदवारों के विरुद्ध दोनों पदाधिकारियों ने अलग-अलग जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर संजीव कुमार को दिया है. उनमें वार्ड नंबर 24 के अनिल बैठा, मैनेजर राम, वार्ड नंबर 25 के नीरज कुमार सिंह, सुशील सिंह, वार्ड नंबर 26 के सुशील कुमार त्यागी, वार्ड नंबर 27 के मुकेश कुमार, पप्पू कुमार व्याहुत, वार्ड नंबर 30 के खुशना बेगम, वार्ड नंबर 31 के नइमुद्दीन कुरैशी, मो वजिर, वार्ड नंबर 33 के शिवबली प्रसाद, अविनाश कुमार, वार्ड नंबर 36 के विजय कुमार, वार्ड नंबर 37 की अर्चना देवी शामिल हैं. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सदर संजीव कुमार के अनुसार इन सभी उम्मीदवारों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है .
निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम ने कहा कि लगातार निरीक्षण कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के विरुद्ध संपत्ति विरुपन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी.