छपरा नगर निगम के 14 उम्मीदवारों पर प्राथमिकी का आदेश

छपरा (सदर) : नवगठित छपरा नगर निगम के विभिन्न वार्डों में प्रेक्षक तथा निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम अरूण कुमार ने गुरुवार को विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले विभिन्न वार्डों के 14 उम्मीदवारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. दोनों पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रत्याशियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 4:07 AM

छपरा (सदर) : नवगठित छपरा नगर निगम के विभिन्न वार्डों में प्रेक्षक तथा निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम अरूण कुमार ने गुरुवार को विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया. इस दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले विभिन्न वार्डों के 14 उम्मीदवारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. दोनों पदाधिकारियों ने विभिन्न प्रत्याशियों के पोस्टर, बैनर, स्टिकर आदि दीवारों पर मनमाने ढंग से दीवारों पर पोस्टर लगाने के मामले में कार्रवाई का आदेश दिया है.

जिन उम्मीदवारों के विरुद्ध दोनों पदाधिकारियों ने अलग-अलग जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर संजीव कुमार को दिया है. उनमें वार्ड नंबर 24 के अनिल बैठा, मैनेजर राम, वार्ड नंबर 25 के नीरज कुमार सिंह, सुशील सिंह, वार्ड नंबर 26 के सुशील कुमार त्यागी, वार्ड नंबर 27 के मुकेश कुमार, पप्पू कुमार व्याहुत, वार्ड नंबर 30 के खुशना बेगम, वार्ड नंबर 31 के नइमुद्दीन कुरैशी, मो वजिर, वार्ड नंबर 33 के शिवबली प्रसाद, अविनाश कुमार, वार्ड नंबर 36 के विजय कुमार, वार्ड नंबर 37 की अर्चना देवी शामिल हैं. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर सदर संजीव कुमार के अनुसार इन सभी उम्मीदवारों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है .

निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम ने कहा कि लगातार निरीक्षण कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के विरुद्ध संपत्ति विरुपन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी.

नगर निगम चुनाव के लिए इवीएम सील करने का काम शुरू : आगामी छह अगस्त को होने वाले छपरा नगर निगम के चुनाव के लिए स्थानीय जिला स्कूल परिसर में इवीएम सिलिंग का कार्य शुरू हो गया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम की देखरेख में सभी 146 वार्डों के लिए इवीएम सीलिंग का काम तकनीकी पदाधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है.
सभी वार्डों में होने वाले चुनाव के दौरान इवीएम के तहत सभी तीन सौ उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला इवीएम का बटन दबाकर करना है. छपरा नगर निगम के चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अन्य पदाधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था को चुस्त करते हुए बेहतर चुनाव संपन्न कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे रहे. उधर चुनाव प्रचार को लेकर विभिन्न वार्डों में पुरुष एवं महिला उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए वोट मांगते देखे गये.
छह अगस्त को होने वाले चुनाव के लिए इवीएम सील करने का काम शुरू
प्रेक्षक तथा निर्वाची पदाधिकारी ने अलग-अलग वार्डों में निरीक्षण के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला सामने आने पर दिया कार्रवाई का आदेश

Next Article

Exit mobile version