पढ़ाई बाधित होने नहीं दी जायेगी : प्रमुख

बीडीओ एवं प्रखंड प्रमुख ने उ कन्या मध्य विद्यालय का किया निरीक्षण बनियापुर : विद्यालय के शिक्षिकाओं में आये दिन हो रहे झगड़े की ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ दीपक कुमार सिंह एवं प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा ने संयुक्त रूप से विद्यालय पहुंच मामले की जांच की. मामला उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय बंगरा नदी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 4:25 AM

बीडीओ एवं प्रखंड प्रमुख ने उ कन्या मध्य विद्यालय का किया निरीक्षण

बनियापुर : विद्यालय के शिक्षिकाओं में आये दिन हो रहे झगड़े की ग्रामीणों की शिकायत पर बीडीओ दीपक कुमार सिंह एवं प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा ने संयुक्त रूप से विद्यालय पहुंच मामले की जांच की. मामला उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय बंगरा नदी पर की है. दोनों लोगों के जांच को पहुंचते ही भारी संख्या में पोषित क्षेत्र के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावक एवं ग्रामीणों ने शिक्षिकाओं के ऊपर आरोपों की झड़ी लगा दी. ग्रामीणों का आरोप था कि कार्यरत शिक्षिकाएं पठन-पाठन की जगह अपना वर्चस्व कायम करने को ले पूरे दिन लड़ाई-झगड़ा करती रहती हैं, जिससे पठन-पाठन तो बाधित होता ही है, साथ ही अध्ययन को आनेवाले बच्चों पर भी कुप्रभाव पड़ता है. शिक्षिकाओं की लड़ाई में बच्चों को सरकार प्रायोजित योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है.
वहीं मिड डे मिल का भी सही ढंग से संचालन नहीं हो पा रहा है. बच्चों की शिकायत पर जब अभिभावक शिक्षिकाओं से पूछताछ करते हैं, तो शिक्षिकाएं अभिभावक से भी लड़ाई-झगड़ा पर उतारू हो जाती हैं, जिसके चलते कई अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय से हटा अनयत्र पढ़ने के लिए भेजना पड़ा. जांच को पहुंची प्रमुख एवं बीडीओ उस वक्त भौचक रह गये जब पूछताछ के दौरान शिक्षिकाओं ने अपना पक्ष रखने के दौरान एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो गयी. प्रमुख ने जम कर डांट लगाते हुए कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन किसी भी कीमत पर प्रभावित नहीं होने दी जायेगी एवं अल्टीमेटम दिया कि आप लोग आपसी सामंजस्य बना सही ढंग से पठन-पाठन का कार्य करें, वरना अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. विद्यालय में तीन शिक्षिकाएं कार्यरत हैं.

Next Article

Exit mobile version