बाजार से लौट रहे युवक को चाकू मार किया घायल

बनियापुर : पूर्व के विवाद को लेकर बाजार से घर लौट रहे व्यक्ति को रास्ते में ही गांव के लोगों ने घेरकर चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया. मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के खबसी मठिया का है. जख्मी कामेश्वर राय का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है. पीड़ित के बयान पर स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 9:52 AM
बनियापुर : पूर्व के विवाद को लेकर बाजार से घर लौट रहे व्यक्ति को रास्ते में ही गांव के लोगों ने घेरकर चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया. मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के खबसी मठिया का है. जख्मी कामेश्वर राय का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है.
पीड़ित के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही मोहन राय, संजय राय और विनोद राय को नामजद कर पीड़ित ने बताया है कि गौड़ा बाजार से संध्या में घर लौट रहे थे. जैसे ही गांव के मंदिर के पास पहुंचा तभी पूर्व से घात लगाये नामजदों ने घेरकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जिसका विरोध करने पर चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया. जिससे काफी मात्रा में रक्त निकलने लगा. मेरे पॉकेट में रखे पांच सौ रुपये भी निकाल लिया. हल्ला-गुल्ला पर राहगीर जुटे, जिसके बाद नामजद भाग गये.
पीड़ित ने प्राथमिकी में बताया है कि मेरे घर के बगल में ही उनलोगों का भी जमीन है. ये लोग मेरे जमीन पर भी कब्जा करना चाहते हैं. जिसके लिये हर समय मेरे भाई के बहकावे में आकर तंग-तबाह करते हैं और जान से मारने की भी धमकी देते हैं. मुझे अंदेशा है की ये लोग पुनः कोई घटना कर सकते हैं. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version