21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहनों नेे भाइयों की कलाई पर बांधा प्यार का धागा

दिघवारा : भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन प्रखंड अधीन क्षेत्रों में पारंपरिक ढंग से उत्सवी माहौल में मनाया गया. दिन भर घरों में त्योहार जैसा उत्साह दिखा और राखी बांधने बंधवाने का दौर चलता रहा. नगर व ग्रामीण इलाकों के लोगों ने सावन की पूर्णिमा के दिन घर के आसपास की मंदिरों में […]

दिघवारा : भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन प्रखंड अधीन क्षेत्रों में पारंपरिक ढंग से उत्सवी माहौल में मनाया गया. दिन भर घरों में त्योहार जैसा उत्साह दिखा और राखी बांधने बंधवाने का दौर चलता रहा. नगर व ग्रामीण इलाकों के लोगों ने सावन की पूर्णिमा के दिन घर के आसपास की मंदिरों में माथा टेका फिर रक्षाबंधन की तैयारियां शुरू की.

दिन के लगभग 11 बजे से राखी बांधने का सिलसिला शुरू हुआ. बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांधी और आरती उतारते हुए मिठाई खिलायी. नयी नवेली दुल्हनों ने भी अपने ससुराल में पहुंचे भाइयों को पारंपरिक तरीके से राखी बांधी और भाइयों से उपहार लिया. हर भाई ने ताउम्र बहन की सुरक्षा करने का अपना वायदा दोहराया. राखी के त्योहार को यादगार बनाने के लिए सेल्फी लेने और फोटो खींचने का दौर चलता रहा.

फेसबुक व व्हाट्सएप जैसे सोशल साइटों पर राखी से जुड़े फोटो, वीडियो व मैसेज की भरमार रही. नगर के राईपट्टी, मीरपुर, हेमतपुर, शंकरपुर रोड, पूर्वी ढाला आदि जगहों के अलावा आमी, हराजी, शीतलपुर, मलखाचक, पिपरा, मिल्की आदि गांवों में राखी बांधने के बाद बहनों को पूरे परिवार के साथ मस्ती करते देखा गया.
रक्षाबंधन को लेकर गंतव्यों तक आने व जाने के कारण छपरा पटना सड़क मार्ग पर मानों वाहनों की बाढ़ आ गयी थी और जगह-जगह लोग जाम में फंसे दिखे और चिलचिलाती धूप में हर किसी को परेशान होना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें