बहनों नेे भाइयों की कलाई पर बांधा प्यार का धागा
दिघवारा : भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन प्रखंड अधीन क्षेत्रों में पारंपरिक ढंग से उत्सवी माहौल में मनाया गया. दिन भर घरों में त्योहार जैसा उत्साह दिखा और राखी बांधने बंधवाने का दौर चलता रहा. नगर व ग्रामीण इलाकों के लोगों ने सावन की पूर्णिमा के दिन घर के आसपास की मंदिरों में […]
दिघवारा : भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन प्रखंड अधीन क्षेत्रों में पारंपरिक ढंग से उत्सवी माहौल में मनाया गया. दिन भर घरों में त्योहार जैसा उत्साह दिखा और राखी बांधने बंधवाने का दौर चलता रहा. नगर व ग्रामीण इलाकों के लोगों ने सावन की पूर्णिमा के दिन घर के आसपास की मंदिरों में माथा टेका फिर रक्षाबंधन की तैयारियां शुरू की.
दिन के लगभग 11 बजे से राखी बांधने का सिलसिला शुरू हुआ. बहनों ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांधी और आरती उतारते हुए मिठाई खिलायी. नयी नवेली दुल्हनों ने भी अपने ससुराल में पहुंचे भाइयों को पारंपरिक तरीके से राखी बांधी और भाइयों से उपहार लिया. हर भाई ने ताउम्र बहन की सुरक्षा करने का अपना वायदा दोहराया. राखी के त्योहार को यादगार बनाने के लिए सेल्फी लेने और फोटो खींचने का दौर चलता रहा.