सेंधमारी कर लाखों रुपये के आभूषण व घरेलू सामान की चोरी
बनियापुर : गृहस्वामी सहित परिवार के सदस्यों का घर से बाहर रहने का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने घर में सेंधमारी कर लाखों रुपये के गहने, कपड़े और बरतन की चोरी कर आराम से फरार हो गये और आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी. मामला थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी […]
बनियापुर : गृहस्वामी सहित परिवार के सदस्यों का घर से बाहर रहने का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने घर में सेंधमारी कर लाखों रुपये के गहने, कपड़े और बरतन की चोरी कर आराम से फरार हो गये और आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगी. मामला थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित अमांव गांव का है.
मामले की प्राथमिकी पीड़ित गृहस्वामी बबन प्रसाद ने बनियापुर थाने में दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि अपने पूरे परिवार के साथ छपरा में रहकर चालक का काम करते हैं. इस बीच मेरे भाई ने मोबाइल पर घर में चोरी होने की सूचना दी. जिसके बाद घर पहुंचकर ताला खोला तो अंदर का नजारा देख हतप्रभ रह गया. घर में रखे पत्नी के चौदह थान गहने, फुलहा बरतन, 20-25 साड़ी और मेरे शादी के कपड़े गायब थे. अज्ञात चोरों द्वारा घर के पिछले हिस्से में सेंध मारकर घटना को अंजाम दिया.