दो माह में शुरू हो जायेगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण
निरीक्षण. केंद्र सरकार के विशेष सचिव पहुंचे छपरा छपरा(सारण) : छपरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण कार्य दो माह के अंदर शुरू कर दिया जायेगा और सदर अस्पताल में ट्रामा सेंटर का निर्माण भी कराया जायेगा. उक्त बातें केंद्र सरकार के विशेष सचिव संजीव कुमार ने सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से […]
निरीक्षण. केंद्र सरकार के विशेष सचिव पहुंचे छपरा
छपरा(सारण) : छपरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण कार्य दो माह के अंदर शुरू कर दिया जायेगा और सदर अस्पताल में ट्रामा सेंटर का निर्माण भी कराया जायेगा. उक्त बातें केंद्र सरकार के विशेष सचिव संजीव कुमार ने सदर अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से सोमवार को कही. उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए अधिग्रहण की गयी भूमि के हस्तांतरण की प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया और दो माह के अंदर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भवन का निर्माण शुरू कराने का लक्ष्य रखा गया है.
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण हो जाने से गरीब व असहाय मरीजों को बेहतर उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सारण जिले से होकर पांच नेशनल हाइवे और फोर लेन गुजरता है, जिस पर होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के मद्देनजर ट्रामा सेंटर का निर्माण कराने का निर्णय सरकार ने लिया है. उन्होंने सदर अस्पताल में बेड की संख्या दो सौ से बढ़ा कर तीन सौ करने का भी निर्देश दिया.
उन्होंने इसके लिए सदर अस्पताल प्रशासन से प्रस्ताव भेजने को कहा. उन्होंने बताया कि सरकार आम जनता को सरकारी अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है और इसके लिए व्यापक कार्य योजना बनायी गयी है. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल में दिसंबर माह तक जीएनएम स्कूल का निर्माण हो जाने के पश्चात नये सत्र में नामांकन शुरू कर दिया जायेगा और मेडिकल कॉलेज अस्पताल के भवन का निर्माण शुरू कर दिया जायेगा और एक वर्ष के अंदर भवन का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा 2020 तक चिकित्सा सेवा के मामले में यह क्षेत्र पूरी तरह समृद्ध हो जायेगा. उन्होंने सदर अस्पताल के ब्लड बैंक, एआरटी सेंटर, एसएनसीयू, आइसीयू समेत अन्य विभागों का निरीक्षण किया और कहा कि सदर अस्पताल में बेड की संख्या में वृद्धि किये जाने से मरीजों को लाभ मिलेगा. इस मौके पर विधायक डाॅ सीएन गुप्ता, उपाधीक्षक डाॅ शंभु नाथ सिंह, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीपीएम धीरज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.