पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत दिया घटना को अंजाम

बड़हरिया : थाना के परसवां टोले के अंसारी टोला के लोगों ने मंगलवार की सुबह शाह टोली में घुस कर जमकर उत्पात मचाया. साथ ही आधा दर्जन घरों में आग लगाते हुए घरों में रखे सामान को लूटते हुए तोड़फोड़ भी की है. विदित हो कि अंसारी टोले के असामाजिक तत्वों ने सोमवार की रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 5:59 AM

बड़हरिया : थाना के परसवां टोले के अंसारी टोला के लोगों ने मंगलवार की सुबह शाह टोली में घुस कर जमकर उत्पात मचाया. साथ ही आधा दर्जन घरों में आग लगाते हुए घरों में रखे सामान को लूटते हुए तोड़फोड़ भी की है. विदित हो कि अंसारी टोले के असामाजिक तत्वों ने सोमवार की रात में ही शाह टोली पर हमला कर लूटपाट करने की योजना बना ली थी. सुबह होते ही पूर्व नियेाजित कार्यक्रम के तहत शाह टोली पर हमला बोल दिया. हमलावार लाठी, डंडे,तलवार से लैस होकर गांव में आये थे.

हमलावार गांव में आते हीं शाह टोली के लोगों पर हमला बोल दिया. मारपीट के डर से शाह टोली के लोग भाग खड़े हुये तो उपद्रवियों ने घरों को आग के हवाले करना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि उपद्रवी इतने उग्र थे कि शुरूआती दौर में पहुंचे पुलिस कर्मियों को खदेड़ दिया. बाद में अन्य थानों को पुलिस बल व ब्रजवाहन पहुंचने पर हमलावर भाग चले. एएसपी कार्तिकेय शर्मा, एसडीओ श्याम बिहारी मीना आते ही मोरचा संभालते हुये उपद्रवियों को चिन्हित कर खदेड़ना शुरू कर दिया. फिलहाल मामला शांत है़

लेकिन शाह टोली के लोगों में दहशत व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version