छपरा में सड़क हादसा, देवर-भाभी व बच्चे की मौत

छपरा(सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलेज के पास बुधवार को सड़क हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. तीनों बाइक पर सवार थे. इस घटना में दो वर्ष का एक मासूम बच्चा सकुशल बच गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर गड़खा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2017 5:38 AM

छपरा(सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलेज के पास बुधवार को सड़क हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. तीनों बाइक पर सवार थे. इस घटना में दो वर्ष का एक मासूम बच्चा सकुशल बच गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर गड़खा चौक पर सड़क को जाम कर दिया.

इससे यातायात बाधित हो गया. देर शाम तक लोगों ने सड़क पर जाम लगाये रखा. बताया जाता है कि दाउदपुर थाना क्षेत्र के सबदरा गांव स्थित मायके से अमृता देवी अपने देवर शैलेंद्र राम तथा दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल गड़खा थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव जा रही थी. रास्ते में एनएच 19 पर राजेंद्र कॉलेज के पास विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित टैंकर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. घटना में शैलेंद्र राम (36 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी,

जबकि अस्पताल में इलाज के दौरान अमृता देवी (40 वर्ष) और उसके बेटे रितेश कुमार (चार वर्ष) की मौत हो गयी. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद तीनों शवों को परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में मृतका अमृता देवी के मौसेरे भाई अजय राम ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने टैंकर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

शहर के राजेंद्र कॉलेज के पास हुई दुर्घटना, आक्रोशित लोगों ने सड़क पर लगाया जाम

Next Article

Exit mobile version