17 लाख के धान के गबन मामले में दो पैक्स अध्यक्षों पर प्राथमिकी

बनियापुर : पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान को एसएफसी को सप्लाइ नहीं कर धान को खुले बाजार में बेच लगभग 17 लाख रुपया हजम कर लिया गया. मामला थाना क्षेत्र के कराह एवं मणिकपुरा पैक्स का है. जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अमर कुमार गुप्ता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 3:29 AM

बनियापुर : पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान को एसएफसी को सप्लाइ नहीं कर धान को खुले बाजार में बेच लगभग 17 लाख रुपया हजम कर लिया गया. मामला थाना क्षेत्र के कराह एवं मणिकपुरा पैक्स का है. जिला सहकारिता पदाधिकारी के आदेश पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अमर कुमार गुप्ता ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कराह पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पैक्स प्रबंधक विकास कुमार सिंह एवं मणिकपुरा पैक्स अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में बीसीओ ने बताया है

कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में कराह पैक्स अध्यक्ष द्वारा 2600 क्विंटल धान की खरीदारी कर 1390 क्विंटल सीएमआर धान ही एसएफसी को सप्लाइ की गयी एवं शेष धान खुले बाजार में बेचकर 8,361,85.68 रुपये गबन कर ली गयी.वही मणिकपुरा पैक्स अध्यक्ष द्वारा 900 क्विंटल धान की खरीदारी कर 247 क्विंटल सीएमआर धान एसएफसी को आपूर्ति की गयी. शेष धान जिसकी कीमत 8,458,56 रुपया है, उसको खुले बाजार में बेच दिया गया.

बीसीओ ने बताया है कि दोनों पैक्स के गोदामों के भौतिक सत्यापन के दौरान एक छटाक भी धान उपलब्ध नहीं था, जिससे प्रतीत होता है कि एसएफसी को आपूर्ति की जाने वाली शेष धान खुले बाजार में बिक्री कर दी गयी है. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी पर पुलिस अनुसंधान में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version