रेलवे जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
6019 मामलों में 5910 लोग किये गये गिरफ्तार छपरा(सारण) : रेलवे सुरक्षा बल ने जुलाई महीने में चेनपुलिंग करने तथा बिना टिकट यात्रा, रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्जा, टिकट दलालों, लावारिस खोये, मानव तस्करी के नाबालिग बच्चों, रेल संपत्ति की चोरी, यात्रियों के सामान की चोरी, लावारिस सामान की बरामदगी, यात्री सुरक्षा, अवैध सामान के […]
6019 मामलों में 5910 लोग किये गये गिरफ्तार
छपरा(सारण) : रेलवे सुरक्षा बल ने जुलाई महीने में चेनपुलिंग करने तथा बिना टिकट यात्रा, रेलवे संपत्ति पर अवैध कब्जा, टिकट दलालों, लावारिस खोये, मानव तस्करी के नाबालिग बच्चों, रेल संपत्ति की चोरी, यात्रियों के सामान की चोरी, लावारिस सामान की बरामदगी, यात्री सुरक्षा, अवैध सामान के संबंध में प्रभावी कार्रवाई की है. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल ने जुलाई महीने में रेल संपत्ति (अवैध कब्जा) अधिनियम के अंतर्गत 12 मामले पकड़े, जिसमें 17 बाहरी व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ कुल एक लाख 36 हजार 840 रुपये की चोरी के रेल संपत्ति की बरामदगी की गयी.
रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 6019 मामले दर्ज कर 5910 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही 5879 व्यक्तियों को अभियोजित कर 4777 व्यक्तियों से 28 लाख 34 हजार 33 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल की गयी. जिसमें से 233 व्यक्तियों को जेल, 21 को टीआरसी की सजा हुई एवं 844 मामले न्यायालय में विचाराधीन है. चेनपुलिंग का दुरुपयोग करने वाले 345 व्यक्तियों को रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत गिरफ्तार कर जुर्माने के रूप में तीन लाख 39 हजार, 253 रुपयों की वसूली की गयी. साथ ही विभिन्न मामलों में अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई.
मामलोछपरा में लावारिस हालत में 522 बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कुल 57 लावारिस, खोये, मानव तस्करी के लिए ले जाये जा रहे नाबालिग बच्चों की बरामदगी की गयी, जिन्हें चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया. वाणिज्य विभाग द्वारा चलाये गये अभियान में बिना टिकट 7947 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 7906 व्यक्तियों से जुर्माने के रूप में 37 लाख 44 हजार 518 वसूला गया तथा 41 व्यक्तियों को जेल भेजा गया है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जुलाई महीने में रेलवे प्रशासन के निर्देश पर चलाये गये अभियान के अलग-अलग मामलों में करीब 70 लाख रुपये के राजस्व की वसूली की गयी. आरपीएफ तथा जीआरपी ने 6019 मामलों में 5910 लोगों को गिरफ्तार किया.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी , वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
4777 व्यक्तियों से 70 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूली
233 लोगों को भेजा गया जेल
844 मामले हैं न्यायालय में विचाराधीन