चोटीकटवा की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : एसपी

एसपी ने कहा कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा छपरा(सारण) : महिलाओं की चोटी काटने के मामलों के बाद पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किया है. सभी थानों को इस मामले में सजगता और सक्रियता बरतने की सख्त हिदायत दी है. उन्होंने आम जनता से चल रही चोटी कटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2017 4:37 AM

एसपी ने कहा कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा

छपरा(सारण) : महिलाओं की चोटी काटने के मामलों के बाद पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किया है. सभी थानों को इस मामले में सजगता और सक्रियता बरतने की सख्त हिदायत दी है. उन्होंने आम जनता से चल रही चोटी कटने की घटना की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने चोटी कटने की अफवाह की घटनाओं के संबंध में सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षकों, थानाध्यक्षों को पत्र जारी कर निर्देश दिये हैं.
बताते चले कि जिले में एक सप्ताह से लगातार प्रतिदिन 10 से 12 स्थानों पर चोटी कटने का अफवाह फैल रहा है. जिससे लोगों में तरह-तरह के गलत संदेश फैलाये जा रहे हैं. इसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक ने एहतियात के तौर पर सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट कर दिया है और लोगों को इस घटना की सच्चाई से अवगत कराने का भी निर्देश दिया है.
क्या है निर्देश: यह एक अफवाह है, इस पर कतई ध्यान न दें,इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दें एवं कानून को अपने हाथ में न लें. इसमें कोई संगठित गैंग संलिप्त नहीं है
– ग्रामीण, शांति सुरक्षा समितियों, पुलिस अधिकारी के माध्यम से इस अफवाह का खंडन किया जाये
– पुलिस ऐसे शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करे
– पुलिस सोशल मीडिया (ट्विटर/फेसबुक/वाट्सएप) के माध्यम से लोगों को जागरूक करे और इस प्रकार की भ्रामक खबरों का खंडन करे
– प्रशासन, पुलिस थाना और चौकी स्तर पर गोष्ठी आयोजित कर सोशल मीडिया पर सक्रिय युवकों व डिजिटल वांलटियर के माध्यम से इस खबर का खंडन करें
क्या कहते हैं एसपी
चोटी कटवा के अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस पदाधिकारी कड़ी नजर रख रहे हैं और इस तरह की अफवाह पर जनता को भी ध्यान नहीं देने की अपील की गयी है. चोटी कटवा के अफवाह के कारण किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसके मद्देनजर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है.
हरकिशोर राय, पुलिस अधीक्षक , सारण

Next Article

Exit mobile version