सीबीआइ से हो सृजन घोटाले की जांच : लालू
छपरा (सारण) : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भागलपुर में हुए सृजन घोटाला हजारों करोड़ रुपये का घोटाला बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के सभी जिले में सृजन घोटाला हुआ है. राजद सुप्रीमो ने कहा इसकी सीबीआइ से जांच होनी चाहिए. सोमवार को शहर के रामजयपाल कालेज के मैदान में आयोजित […]
छपरा (सारण) : राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भागलपुर में हुए सृजन घोटाला हजारों करोड़ रुपये का घोटाला बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के सभी जिले में सृजन घोटाला हुआ है. राजद सुप्रीमो ने कहा इसकी सीबीआइ से जांच होनी चाहिए. सोमवार को शहर के रामजयपाल कालेज के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मर जाना पसंद करेंगे, लेकिन देश तोड़ने वाली ताकतों के सामने घुटने नहीं टेकेंगे. उन्होंने कहा कि हमने
सीबीआइ से हो…
देश को बचाने के लिए बहुत बड़ी कुर्बानी दी, लेकिन नीतीश कुमार के मन में पहले से ही खोट थी. उन्होंने आगामी 27 अगस्त को पटना में राजद की ओर से आयोजित भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया और कहा कि यह लड़ाई केवल 27 अगस्त तक नहीं है, बल्कि 2019 में भाजपा को देश से उखाड़ फेंकने की लड़ाई का शंखनाद होगा. उन्होंने कहा कि हमको अगर पुत्र मोह होता, तो तेजस्वी मुख्यमंत्री होते, लेकिन हमको भाई मोह था. राजद सुप्रीमो ने कहा कि हम पहले ही कह चुके थे कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया. लेकिन नीतीश ने देश तोड़ने वाली ताकतों के सामने घुटने टेक दिये. इस अवसर पर पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी, चंद्रिका प्रसाद राय, उदित राय, मुनेश्वर चौधरी, विधायक जितेंद्र कुमार राय, मुंद्रिका प्रसाद राय, रणधीर सिंह, सिपाही लाल महतो आदि ने संबोधित किया.