13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2019 से रेल कारखाने में उत्पादन : रूडी

कार्यक्रम. विदेशों में निर्यात किया जायेगा मढ़ौरा से उत्पादित डीजल रेल इंजन छपरा (सारण) : केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मढ़ौरा डीजल रेल इंजन कारखाना से 2019 में उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा और दुनिया के सबसे आधुनिक व नवीनतम तकनीक पर आधारित पहला […]

कार्यक्रम. विदेशों में निर्यात किया जायेगा मढ़ौरा से उत्पादित डीजल रेल इंजन

छपरा (सारण) : केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मढ़ौरा डीजल रेल इंजन कारखाना से 2019 में उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा और दुनिया के सबसे आधुनिक व नवीनतम तकनीक पर आधारित पहला रेल इंजन होगा, जिसे विदेशों में भी निर्यात किया जायेगा. मंत्री रूडी छपरा कचहरी स्टेशन परिसर में आयोजित रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास समारोह को बुधवार को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि छपरा-मुजफ्फरपुर नयी बड़ी रेल लाइन की परियोजना के बंद पड़े काम को फिर से चालू कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की रेलवे से जुड़ी समस्याओं की समेकित सूची को तैयार कर एक सप्ताह में रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु से मिलेंगे और इसका निराकरण करायेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व व रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु के कुशल मार्गदर्शन में भारतीय रेल तेजी से प्रगति के पथ पर अग्रसर है. जनआकांक्षाओं को देखते हुए रेल के माध्यम से बिहार सहित अनेक राज्यों का विकास तेजी से किया जा रहा है. मंत्री रूडी ने कहा कि रेल मंत्री के कुशल निर्देशन में स्टेशनों पर उन्नत एवं आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने का कार्य निरंतर जारी है. उन्होंने कहा कि भारत अब तेज गति के ट्रेनों के लिए तैयार है.
वह समय नजदीक ही है, जब पटना से छपरा की यात्रा 20 मिनट में पूरी की जा सकेगी. उन्होंने कहा कि आज के समारोह में होने वाले विभिन्न कार्यों के लोकार्पण, शुभारंभ एवं शिलान्यास से रेल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी तथा छपरा वासियों को उन्नत रेल परिवहन सुविधा मिलेगी. रूडी ने कहा कि सारण के सभी गांव में विद्युतीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने राज्य में भाजपा के सहयोग से बनी नयी सरकार की चर्चा करते हुए कहा कि अब कोई काम नहीं रूकेगा.
राज्य व केंद्र सरकार के सहयोग से सारण जिले के विकास को नयी गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि बिजली हर टोला तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है और इसे अगले वर्ष मार्च तक पूरा करा लिया जायेगा और बिहार में सबसे अधिक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे. इसके पहले रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु द्वारा रेल राज्य मंत्री राजेन गोहांई की उपस्थिति में रेल भवन, नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रूडी द्वारा छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में छह लाइन के छपरा ग्रामीण स्टेशन एवं गुड्स शेड्स, छपरा जंकशन रेलवे स्टेशन पर वाइ-फाइ सुविधा एवं एकीकृत सुरक्षा प्रणाली का लोकार्पण,
छपरा जंकशन स्टेशन पर एस्केलेटरों, प्लेटफॉर्मों के आधुनिकीकरण तथा वाटर वेंडिंग मशीनों का शुभारंभ तथा छपरा जंकशन स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया गया. रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल भवन, नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छपरा जंकशन एवं छपरा कचहरी स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं के लोकार्पण एवं शुभारंभ तथा शिलान्यास से इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में विस्तार तथा आधारभूत ढांचे को मजबूती मिलेगी, जिससे रेल यात्रियों को लाभ मिलेगा एवं रेल संचलन में सुविधा होगी.
दुरौंधा में अवध असम व छपरा-मथुरा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग
रेल मंत्री ने कहा कि बिहार के विकास के लिये वर्ष 2017-18 में रेल बजट में रुपये 3696 करोड़ की रेल परियोजनाओं की स्वीकृति दी गयी है, जो वर्ष 2009-10 से 2013-14 की तुलना में 226 प्रतिशत अधिक हैं. सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के संकल्प सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर भारतीय रेल का संपूर्ण विकास हो रहा है, जो एक अच्छी पहल है. उन्होंने मांझी, दाउदपुर, कोपा सम्होता, एकमा, महराजगंज एवं चैनवा स्टेशनों के विकास के लिए रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया. सीग्रीवाल ने पाटलीपुत्र एक्सप्रेस को एकमा में, दुरौंधा में अवध असम व छपरा-मथुरा एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की.
सांसद ने छपरा व पटना को जोड़ने वाले रेल पुल पर संचालन प्रारम्भ करने के लिए रेलवे प्रशासन को धन्यवाद दिया. विधायक डॉ सीएन गुप्ता एवं विधायक शत्रुध्न तिवारी ने भी समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि छपरा में किये जा रहे रेल संबंधी विकास कार्यों की सराहना की तथा रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सत्य प्रकाश त्रिवेदी ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि रेलमंत्री के मार्ग-दर्शन में स्टेशनों पर उन्नत एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं.
छह लाइनों के छपरा ग्रामीण स्टेशन एवं गुड्स शेड का निर्माण 22 करोड़ की लागत से किया गया है. छपरा ग्रामीण स्टेशन को क्रासिंग स्टेशन के रूप में बनाया गया है. यहां पर लगभग 600 मीटर लम्बा एक रेक हैण्ड्लिंग प्लेटफार्म, एक रेक हैंडलिंग लाइन, नया स्टेशन भवन तथा एक प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है. श्री त्रिवेदी ने कहा कि छपरा जंकशन स्टेशन पर एकीकृत सुरक्षा प्रणाली लगायी गयी है. उन्होंने कहा कि छपरा जंकशन स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में विस्तार एवं सुधार की दिशा में आगे बढ़ते हुये यहां एक जोड़ी एस्केलेटर की व्यवस्था लगभग 1.5 करोड़ की लागत से की गयी है.
उन्होंने कहा कि यहां द्वितीय प्रवेश द्वार के निर्माण को 25 करोड़ की लागत से स्वीकृति प्रदान की गयी है. द्वितीय प्रवेश द्वार के साथ ही उन्नत यात्री सुविधाओं के अनेक कार्य किये जायेंगे. समारोह में पूर्व विधायक मंटू सिंह, भाजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य राकेश सिंह, महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सत्यप्रकाश त्रिवेदी, मंडल रेल प्रबंधक एसके झा, वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी. समारोह का संचालन मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव ने किया. मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एल एम झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें