छपरा(कोर्ट) : दहेज में नकदी व मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर पति और उसके परिजनों द्वारा विवाहिता को जलाकर हत्या कर दिये जाने का एक मामला सीजेएम न्यायालय में दर्ज कराया गया है. उक्त मामले को मांझी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी सुशील शर्मा की पत्नी अनिता देवी द्वारा दर्ज कराया गया है, जिसमें महिला अपनी पुत्री संध्या देवी की हत्या के आरोप में उसके पति मकेर थाना क्षेत्र के भटौली निवासी भूपेन शर्मा उसके दो भाइयों जितेंद्र व रमेश शर्मा समेत आठ परिजनों को अभियुक्त बनायी है.
आरोप है कि उसकी पुत्री के पति और अन्य 60 हजार नगद और मोटरसाइकिल के लिए संध्या को हमेशा प्रताड़ित किया करते थे तथा कई कई दिनों तक खाना नहीं देते थे. जिसको लेकर पंचायत हुई, परंतु वे लोग नहीं माने और प्रताड़ित करते रहे. 15 अगस्त को उसे सूचना मिली कि उसकी पुत्री के ससुरालवालों ने गंभीर रूप से जला दिया है. सूचना पर वह उसके ससुराल गयी, तो पता चला कि पुत्री सदर अस्पताल में भर्ती है. वहां पहुंची, तो सभी शव छोड़ फरार थे. सीजेएम ने मामले में थानाध्यक्ष से रिपोर्ट की मांग की है.