दाउदपुर(मांझी) : स्थानीय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में विगत मंगलवार की रात चोरों ने दो घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. इसमें 24 हजार पांच सौ रुपये नकद सहित एक लाख रुपये के आभूषण, कपड़े समेत बर्तन की चोरों ने चोरी कर ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतपुर कोठी गांव निवासी प्रेम राय के घर में देर रात चोरों ने चहारदीवारी फांद कर एक कमरे का ताला तोड़ ट्रंक में रखे 24 हजार 500 रुपये नकद व एक सोने का मंगलसूत्र एवं आठ जोड़ी चांदी के पायल समेत कीमती कपड़े की चोरी कर चंपत हो गये. इस संदर्भ में घर की महिला सुनीता देवी ने बताया कि अपने इलाज के लिए किसी से कर्ज लिया था,
जिसे चोरों ने चोरी कर ली. घटना की जानकारी रात करीब डेढ़ बजे हुई, जब कमरे से बाहर शौच के लिए निकली तो दूसरे कमरे का ताला टूटा देख हैरान रह गयी. जब कमरे के अंदर टॉर्च की रोशनी से देखा, तो ट्रंक का ताला टूटा पड़ा है और सामान बिखरा था. वहीं बरेजा पंचायत के बरेजा मठिया गांव में राजकुमार गिरि तथा कृष्णा कुमार भारती के घर के परिजन गांव में शोर सुनकर जागे, तो उनके घर भी चोरों ने हाथ साफ कर लिया था. परिजन राजकुमार गिरि व कृष्णा भारती ने बताया कि एक बक्से में एक जोड़ी चांदी के पायल, एक मोबाइल व एक हजार नकदी, तीन साड़ियां तथा बर्तन से भरे बक्से की चोरी हो गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि इस घटना की जानकारी पीड़ितों ने नहीं दी है और न ही कोई लिखित शिकायत मिली है.