रंगदारी नहीं देने पर प्राचार्य पर जानलेवा हमला, घायल

रसूलपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरसन हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज में रंगदारों द्वारा विद्यालय के प्राचार्य पर रंगदारी नहीं देने पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. बचाव करने आये छात्र समेत चार लोग घायल हो गये. घायलों में अतरसन टोले मेदु छपरा गांव निवासी छोटू सिंह, रितेश सिंह, पंकज कुमार पांडेय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2017 4:29 AM

रसूलपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरसन हाइस्कूल सह इंटर कॉलेज में रंगदारों द्वारा विद्यालय के प्राचार्य पर रंगदारी नहीं देने पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. बचाव करने आये छात्र समेत चार लोग घायल हो गये. घायलों में अतरसन टोले मेदु छपरा गांव निवासी छोटू सिंह, रितेश सिंह, पंकज कुमार पांडेय शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी एकमा में किया गया.

प्राचार्य रमेश प्रसाद के बयान पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है. जिसमें अतरसन गांव निवासी गोलू सिंह, रोशन सिंह, चंद्रभूषण सिंह व प्रिंस सिंह को आरोपित किया गया है. वहीं शिक्षक सह कोचिंग संचालक संतोष पांडेय ने भी पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में कहा है कि रंगदारों ने प्राचार्य को जान से भी मारने की धमकी दी है.
वहीं घटना के विरोध में सैकड़ों लोग थाना पहुंच कर आरोपियों को अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. शिक्षक व कर्मचारियों के अनुसार आये दिन असामाजिक तत्व विद्यालय के पठन-पाठन कार्य को बाधित करते हैं. वहीं रंगदारो द्वारा दुकान खोलकर विद्यालय के कुछ हिस्सों में भी कब्जा जमा रखा है. हालांकि छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों की माने तो असामाजिक तत्वों द्वारा छात्राओं पर फब्तियां कसने को लेकर विवाद बढ़ा है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है. दोषी पाये जाने पर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
घटना के विरोध में सैकड़ों लोग पहुंचे थाना
मामला अतरसन हाइ स्कूल सह इंटर कॉलेज का

Next Article

Exit mobile version