तीसरी आंख की जद में होगा शहर
जागरूकता. नागरिक सुरक्षा की दिशा में पुलिस प्रशासन ने उठाया कदम छपरा(सारण) : नागरिक सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाया और शहर के 18 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. कुल 32 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना है. पहले चरण में सबसे […]
जागरूकता. नागरिक सुरक्षा की दिशा में पुलिस प्रशासन ने उठाया कदम
छपरा(सारण) : नागरिक सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए पुलिस ने महत्वपूर्ण कदम उठाया और शहर के 18 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. कुल 32 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना है. पहले चरण में सबसे अधिक महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य चल रहा है. इस कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया है. सीसीटीवी कैमरा का नियंत्रण कक्ष नगर थाने में बनेगा. पुलिस नियंत्रण कक्ष पहले से ही नगर थाने में बना हुआ है, जिसमें 100 नंबर डायल का नियंत्रण कक्ष चल रहा है और उसी भवन में सीसीटीवी कैमराें का नियंत्रण कक्ष भी रहेगा.
शहर की विधि व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में सीसीटीवी कैमरा काफी कारगर साबित होगा. सीसीटीवी कैमरा से शहर के चौक -चौराहे की गतिविधियों, वहां होने वाली घटनाओं, तैनात पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली पर भी नजर रखी जा सकेगी. स्कूल, काॅलेज आने-जानेवाली छात्राओं, बाजार आने-जानेवाली महिला -युवतियों की सुरक्षा को पुख्ता बनाने में तीसरी आंख की भूमिका महत्वपूर्ण होगी.
लगाये जा रहे उच्च क्षमता वाले कैमरे : शहर में सुरक्षा प्रबंध को कड़ा करने के लिए लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे उच्च क्षमता वाले होंगे, जिससे काफी दूरी तक के क्षेत्र को कवर किया जा सकेगा और कैमरे की वीडियो फुटेज की क्वालिटी स्पष्ट होगी, जिसके आधार पर अपराधियों को पहचानने, घटना की जानकारी जुटाने में काफी सहूलियत होगी.
एक सप्ताह में काम करने लगेगा सीसीटीवी कैमरा : शहर के चौक -चौराहों पर एक सप्ताह में सीसीटीवी कैमरा कार्य करने लगेगा. सीसीटीवी कैमरे का उद्घाटन जोनल आइजी करेंगे. इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. पुलिस नियंत्रण कक्ष में सीसीटीवी कैमरा का नियंत्रण कक्ष भी चालू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नये पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कार्यभार संभालने के बाद सबसे पहला महत्वपूर्ण कार्य शुरू किया है, जो नागरिक सुरक्षा से जुड़ा है. सीसीटीवी कैमरा लग जाने से रात में भी अकेले सड़क पर चलनेवाले सुरक्षित महसूस करेंगे.
शहर में जुलूस निकालने और जुलूस के दौरान उपद्रव मचानेवालों की हरकतों पर भी तीसरी आंख की नजर रहेगी.
18 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य शुरू
जोनल आइजी करेंगे उद्घाटन
नगर थाने में बनेगा सीसीटीवी कैमरा का नियंत्रण कक्ष
क्या कहते हैं अधिकारी
नागरिकों की सुरक्षा को पुख्ता करने तथा अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए शहर के 18 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर सीसीटीवी कैमरा कार्य करने लगेगा और इसका नियंत्रण कक्ष नगर थाने में बनेगा.
हरकिशोर राय, पुलिस अधीक्षक, सारण