साथियों के साथ स्नान करने गया कुंदन डूबा

डोरीगंज (छपरा) : अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव पंचायत के चैनपुरवा निवासी नकुल राय के 14 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार की मौत नदी में डूबने से हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार रविवार दिन के दो बजे कुंदन कुमार अपने साथियों के साथ संठा गांव के समीप नदी में स्नान करने के लिए अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2017 9:27 AM

डोरीगंज (छपरा) : अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव पंचायत के चैनपुरवा निवासी नकुल राय के 14 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार की मौत नदी में डूबने से हो गयी.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार दिन के दो बजे कुंदन कुमार अपने साथियों के साथ संठा गांव के समीप नदी में स्नान करने के लिए अपने साथियों के साथ नदी किनारे गया. जिसमें सबसे पहले कुंदन ही नदी पर अवस्थित पुल से नदी में छलांग लगायी, लेकिन जब वह छलांग लगाने के बाद नदी तल से ऊपर नहीं आया. डूबने की खबर सुनने के बाद नरांव से स्थानीय गोताखोरों को बुला शव निकालने का प्रयास किया गया. घंटों मशक्कत के बाद शव मिल पाया.शव मिलने के बाद शव को दिघवारा अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version