तरैया व पानापुर में बाढ़ में डूबने से तीन की मौत

तरैया/पानापुर/परसा : थाना क्षेत्र के वाइडीबीएस कॉलेज के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से रविवार को दो व्यक्ति की मौत हो गयी.ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों के अथक प्रयास के बाद सोमवार को तरैया निवासी सराजुद्दीन के 18 वर्षीय पुत्र रिजवान अली का शव बरामद कर लिया गया.घटनास्थल से लगभग दो किमी की दूरी पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2017 3:44 AM

तरैया/पानापुर/परसा : थाना क्षेत्र के वाइडीबीएस कॉलेज के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से रविवार को दो व्यक्ति की मौत हो गयी.ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों के अथक प्रयास के बाद सोमवार को तरैया निवासी सराजुद्दीन के 18 वर्षीय पुत्र रिजवान अली का शव बरामद कर लिया गया.घटनास्थल से लगभग दो किमी की दूरी पर खराटी गांव स्थित धुनिया टोली के पास से उक्त युवक का शव मिला. पुलिस से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

वहीं डुमरी गांव निवासी 50 वर्षीय रामबालक सिंह की भी उक्त स्थल पर ही साइकिल सहित डूबने से मौत हो गयी थी.उनका शव खोजने का प्रयास जारी है.शव को खोजने के लिए सोमवार की सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है. वहीं स्थानीय प्रशासन से लोगों सर बाढ़ में काफी सचेत रहने की अपील की है. पानापुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड के टोटहा जगतपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राजदेव राय की रविवार को बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत के बाद से पूरा परिवार सदमे में हैं.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान मौके पर पहुंचे और अचेतावस्था में उक्त महिला को इलाज के लिए मशरक सीएचसी भेजा. चिकित्सकों ने खतरे से बाहर होने की बात बताया है. वहीं परसा में बिहार में हुई बाढ़ की कहर से त्रस्त पीड़ितों के सहयोग के उद्देश्य से भिक्षाटन कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के प्रताप छपरा गांव में पश्चिमी मंडल अध्यक्ष तूफान कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक किया गया. बैठक में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता तथा ग्रामीणों ने बाढ़ राहत में सहयोग करने के लिए भिक्षाटन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा राशि सरकार को भेजने आदि पर विचार-विमर्श किया गया.

सर्व सहमति से 22 अगस्त को भेल्दी में भिक्षाटन कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जयनरायण सिंह, राजीव पटेल, कमलेश राम, जेपी शर्मा, मनीष सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version