दस थानाध्यक्षों समेत बीस पुलिस अवर निरीक्षकों का किया तबादला
छपरा(सारण) : पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने जिले के दस थानाध्यक्षों समेत बीस पुअनि का का स्थानांतरण कर दिया है और तत्काल प्रभाव से नये स्थान पर पुलिस पदाधिकारियों को योगदान करने का निर्देश दिया है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जिले में विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने […]
छपरा(सारण) : पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने जिले के दस थानाध्यक्षों समेत बीस पुअनि का का स्थानांतरण कर दिया है और तत्काल प्रभाव से नये स्थान पर पुलिस पदाधिकारियों को योगदान करने का निर्देश दिया है. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि जिले में विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नियमानुसार पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. उन्होंने बताया कि दो वर्ष से एक ही थाने में पदस्थापित पांच थानाध्यक्षों का तबादला कर दिया गया है
और अंतर जिला स्थानांतरण के कारण रिक्त हुए पांच थानों के थानाध्यक्षों के पद पर नये पदाधिकारियों को पदस्थापित किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले के कोपा थानाध्यक्ष मनीष कुमार, डोरीगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय, जनता बाजार थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, जलालपुर थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन का अंतर जिला स्थानांतरण हो गया है, जिन्हें संबंधित जिले में योगदान करने के लिए विरमित कर दिया गया है. इसुआपुर, दिघवारा, पहलेजा, हरिहरनाथ ओपी के थानाध्यक्षों को दो वर्ष से एक ही स्थान पर पदस्थापित रहने के कारण स्थानांतरित कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि जिले के नागरिकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए सभी थानों में पुलिस बल व पदाधिकारियों की तैनाती की जा रही है. उन्होंने बताया कि नगर थाना के पुअनि हृदयानंद सिंह को जलालपुर का थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना के पुअनि मुमताज आलम को डोरीगंज थानाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक गोपनीय शाखा के पुअनि अजय मिश्रा को कोपा थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना के पुअनि प्रवीण कुमार को जनता बाजार थानाध्यक्ष, पुलिस केंद्र के पुअनि बोयेलाल पासवान को एससी एसटी थाना के थानाध्यक्ष, इसुआपुर थाना के थानाध्यक्ष राणा प्रसाद को नगर थाना के पुअनि, दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार (प्रथम) को हरिहर नाथ ओपी प्रभारी, नगर थाना के पुअनि अरविंद पासवान को इसुआपुर थाना के थानाध्यक्ष, पहलेजा ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार (द्वितीय) को दिघवारा थानाध्यक्ष, हरिहरनाथ ओपी प्रभारी अरविंद कुमार को पहलेजा ओपी अध्यक्ष बनाया गया है.