23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण में तीन की मौत

तरैया/पानापुर : सारण जिले के तरैया थाने के वाइडीबीएस कॉलेज के पास बाढ़ के पानी में डूबने से रविवार को दो की मौत हो गयी. ग्रामीणों के प्रयास से सोमवार को तरैया निवासी सराजुद्दीन के 18 वर्षीय पुत्र रिजवान अली का शव बरामद कर लिया गया. घटनास्थल से लगभग दो किमी की दूरी पर खराटी […]

तरैया/पानापुर : सारण जिले के तरैया थाने के वाइडीबीएस कॉलेज के पास बाढ़ के पानी में डूबने से रविवार को दो की मौत हो गयी. ग्रामीणों के प्रयास से सोमवार को तरैया निवासी सराजुद्दीन के 18 वर्षीय पुत्र रिजवान अली का शव बरामद कर लिया गया. घटनास्थल से लगभग दो किमी की दूरी पर खराटी गांव स्थित धुनिया टोली के पास से उक्त युवक का शव मिला. वहीं, डुमरी

सारण में तीन की मौत…
गांव निवासी 50 वर्षीय रामबालक सिंह की भी उक्त स्थल पर ही साइकिल सहित डूबने से मौत हो गयी थी. शव को खोजने के लिए एनडीआरएफ की टीम लगी हुई है. पानापुर संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के टोटहा जगतपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राजदेव राय की रविवार को बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. इधर सीवान के सिसवन व दरौली में सरयू उफनायी
सीवान जिले में सरयू नदी उफान पर है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक सरयू नदी का जल स्तर सिसवन में खतरे के निशान से 60 सेमी ऊपर है. पिछले 24 घंटे में नदी के जल स्तर में 11 सेमी के इजाफा होने से बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गयी है. वहीं दरौली में नदी खतरे के निशान से 39 सेमी ऊपर बह रही है. वहीं, गोपालगंज की बाढ़ से लकड़ीनबीगंज प्रखंड के बलडीहा में 200 घर बाढ़ग्रस्त हो गये. यहां के लोग भी बाढ़ का दंश झेल रहे हैं.
गोपालगंज में नदी से भले ही पानी का बहाव कम हो गया है, लेकिन रोज बाढ़ नये-नये इलाकों को अपनी चपेट में ले रही है. सोमवार को पानी जलालपुर, बुधसी, बैकुंठपुर के आजमी नगर, बाला भरथिया, मंगलपुर, मझवलिया, खैरा बहदूरा, काशी टेंगराही सहित एक दर्जन गांवों में भर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें